Thursday, November 21, 2024

Tungnath heavy rain : तुंगनाथ घाटी में मूसलाधार बारिश से हुआ भारी नुकसान, कई जगहों पर हुआ भू-धंसाव

Tungnath heavy rain, रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में इन दिनों माैसम खराब है. बीती रात तुंगनाथ घाटी में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर कई जगहों पर भू-धंसाव हुआ है. वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को केदारघाटी व केदारनाथ से जोड़ने के लिए कुंड स्थित मंदाकिनी नदी पर बना लोहे के पुल पर खतरा मंडराने लगा है. पुल पर भी दरारें पड़ गई हैं. नदी के तेज बहाव से पुल के एक पिलर की बुनियाद तेजी से खोखली हो रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Tungnath heavy rain से कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर भू-धंसाव

बता दें कि तुंगनाथ घाटी के उसाड़ा गांव में मंदाकिनी आकाशकामिनी नदी उफान पर है. जिसके तेज बहाव से व्यापक भू-कटाव हुआ है. गांव में खेती से लेकर रास्तों और कुंड-गोपेश्वर हाइवे पर भी दरारें पड़ गई हैं. केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बहाव तेज हो गया है. जिससे कई जगहों पर तेजी से भू-कटाव हो रहा है. नदी के तेज बहाव से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में बना लगभग 48 मीटर स्पान के लोहे का पुल भी खतरे की जद में आ गया है. पुल का एक पिलर नदी के बहाव से खोखला हो रहा है, जिससे बड़े खतरे की आशंका है.

नदी के तेज बहाव से पुल के पिलर की बुनियाद हो रही खोखली 

जिस तरह से पानी की तेज लहरें पिलर की बुनियाद को खोखली कर रही है,उससे क्षेत्रीय जनता के साथ ही प्रशासन व एनएच के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि के अधिकारियों ने रविवार को पुल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. अब, भारी वाहनों को कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ से गुप्तकाशी के लिए रवाना किया जा रहा है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news