Sunday, February 23, 2025

प्रयागराज में अतीक अहमद की बहन आयशा नूर की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई आज

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूर की सरेंडर अर्जी पर आज बहस होगी.धूमनगंज थाने से इस पर रिपोर्ट मंगाई गई है. दूसरी तरफ हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के दाहिने हाथ व उसकी तरफ से कानूनी दांव पेचं आजमाने वाले शौलत हनीफ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माफिया के साम्राज्य का पता लगाएगी. इसके लिए 27 तारीख को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

AYESHA NOORI
AYESHA NOORI APPLICATION

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) सहित आरोपी अन्य महिलाएं अभी भी फरार हैं. पुलिस लगातार छापा मार रही है. उसका अनुमान है कि शाइस्ता परवीन अपने नेटवर्क के जरिए गंगा और यमुना के कछार में पुलिस से बचती फिर रही है. इसमें उसके कवच के रूप में अधिवक्ताओं का नाम भी आया है.

अतीक अहमद गिरोह से जुड़े गुड्डू मुस्लिम साबिर अभी भी फरार हैं. गुड्डू मुस्लिम के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा हो गया है. नोटिस की मियाद खत्म हो गई है. यहां कभी भी बुलडोजर चल सकता है.

Guddu  Muslim Home
Guddu Muslim Home

बीते दिन माफिया अतीक के भाई अशरफ द्वारा एक आतंकी की सिफारिश का एक पत्र भी वायरल हुआ था . पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

सभी की निगाह इस बात पर लगी है कि ईद बीतने के बाद बुलडोजर भी गरजेगा और आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी भी कब होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news