Hathras Stampede Update : हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या 116 पार कर गई है. अभी भी कई लोग अस्पताल मे जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार , चीफ सेकरेटरी मनोज सिंह और तीन मंत्री घटना स्थल पर भेजे गये है. बताया जा रहा है कि भोले बाबा के इस प्रवचन कार्यक्रम में 80 हजार से ज्यादा लोग आये थे.
Hathras Stampede Update : सीएम मे जांच के लिए बनाई कमेटी
घटना स्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक और मंत्री असीम अरुण ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में अनुमति से अधिक लोग मौजूद थे. भगदड़ तब हुई जब लोग, खासकर महिलाएं संत का आशीर्वाद लेने के लिए दौड़ीं.
मंत्री आसीम अरुण ने जानकारी की है कि सीएम योगी ने इस घटना की जांच और प्रशासन की भूमिका की जांच के लिए एक समिति गठित की है, जो जांच के बाद रिपोर्ट देगी. भाजपा नेता ने कहा कि ये जांच का विषय है कि कहां गलती हुई ? जो भी दोषी होंगे उन आरोपियों को दंडित किया जाएगा और ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. सीएम योगी आदित्यनाथ कल यहां आएंगे और स्थिति का संज्ञान लेंगे।”
24 घंटे के भीतर सीएम ने मांगी रिपोर्ट – मनोज कुमार, मुख्य सचिव
घटना स्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि “…सीएम के निर्देश पर हम यहां पहुंचे हैं और वे यहां की स्थिति पर हर पल नजर रख रहे हैं. हमारी प्राथमिकता घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराना और मृतकों को उनके परिजनों को सौंपना है. घटना में 116 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 7 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. बाकी महिलाएं हैं. अब तक 72 लोगों की पहचान हो चुकी है.राज्य सरकार की ओर से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.
जांच निष्कर्ष के आधार पर ही होगी कार्रवाई डीजीपी प्रशांत कुमार
वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “घटना में 116 लोगों की मौत हुई है. सभी चीजों की जांच चल रही है और हम निष्कर्ष पर पहुंचकर प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहते. जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामले को आगे बढ़ाया जायेगा.”
#WATCH | Hathras Stampede | Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, “116 people have died in the incident. All things are under investigation and we do not want to affect the process by jumping on to conclusions. The matter will proceed based on the findings of the… pic.twitter.com/1lwFnHKEYv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
घटना का गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव मनोज सिंह मौके पर मौजूद है. सीएम योगी ने के निर्देश पर पूरे इलाके में मेडिकल सुविधाएं मुस्तैद की गई है.
केंद्र सरकार भी पीडितों को देगी मुआवजा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से भी यूपी सरकार के जितना ही राशि पीडितों को दिया जाएगा.आयोजक ने कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने करीब 80 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, अनुमति से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे, कार्यक्रम में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी… सीएम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए हमें 24 घंटे का समय दिया है.”
ज्यादा जानकारी के लिए ये भी पढ़े :- Hathras Stampede : संत भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 100 के पार . योगी सरकार ने 2-2 लाख मुआवजे का किया…