Haryana assembly Voting Today : : हरियाणा में आज विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो जायेगी और शाम को 6 बजे तक चलेगी. हरियाणा में मतदान के बाद 8 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनो विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी, यानी चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को ही आ जायेंगे.
Haryana assembly Voting Today : 90 सीटों के लिए मैदान में उतरे 1,031 उम्मीदवार
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आज के मतदान में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता (2,03,54,350) हिस्सा लेंगे.इस चुनाव में खास बात ये है कि इस बार प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 8,821 मतदाता हैं. कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 101 है. वहीं 464 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 90 सीटों पर मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
हरियाणा की हॉट सीटें जहां रहेगी तगड़ी फाइट
हरियाणा की 90 में से चर सीटें ऐसा हैं , जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. ये सीटें ऐसी है जो राजनीतिक पार्टियों के लिए नाक का सवाल हैं. यहां कहीं सीधे कांग्रेस और भाजपा में लड़ाआ है तो कही कांग्रेस और आप पार्टी ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.
लाडला विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार खुद नायब सिंह सैनी हैं , वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूदा विधायक मेवा सिंह हैं और यहा से तीसरे मजबूत उम्मदीवार इनेलो-बसपा की सपना बरशामी हैं.
जुलाना विधानसभा सीट से रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस की उम्मीदवार है वहीं बीजेपी से कैप्टन योगेश और आम आदमी पार्टी ने WWF प्लेयर रही कविता दलाल को उम्मीदवार बनाया है.
उंचाना विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का मुकाबला कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिह से हैं.भाजपा ने यहां से देवेंद्र अत्री को उम्मीदवार बनाया है.
रानिया विधानसभा सीट – इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. यहां चौटाला परिवार के ही दो सदस्य जो रिश्ते में दादाऔर पोता हैं, आमने-सामने चुनाव मैदान में हैं. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन चौटाला पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.वहीं उनके सामने परिवार के अनुभवी नेता दादा रणजीत सिंह चौटाला हैं., जो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं.
बीजेपी की एक बार फिर से सत्ता वापसी की कोशिश
हरियाणा में पिछले दस साल से बीजेपी की सरकार है. भाजपा ने चुनाव से केवल 6 महीने पहले राज्य में मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया था. बताया गया कि राज्य में भाजपा के खिलाफ आक्रोश को दबाने के लिए मुख्यमंत्री को बदला गया है. अब नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की कोशिश एक बार फिर से प्रदेश मे वापसी की है.
वहीं पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस भी इस बार दम खम के साथ चुनाव लड़ रही है. राज्य में कांग्रेस की लहर भी है. आज की वोटिंग से कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा, जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला के साथ साथ 1027 दूसरे उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होगा.
कौन किसे दे रहा है टक्कर ?
हरियाणा चुनाव को लेकर राजनीतिक जानकारो के मानना है कि मुकाबल सीधा सीधा भाजपा और कांग्रेस में ही है,वहीं आम आदमी पार्टी भी अपने आप को मुकाबले में बता रही है. आम आदमी पार्टी भी सभी 90 सीटों से चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (AS) से गठबंधन किया है.