वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भगवान श्री आदि विशेश्वर विराजमान (किरन सिंह) के मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर 2022 को होगी.
आज वारणसी न्यायालय में वादी पक्ष (हिंदु) की ओर से प्रतिवादी अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी के एप्लीकेशन का जवाब फाइल किया गया, जिस पर प्रतिवादी मस्जिद पक्ष अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी ने यह कहकर न्यायालय से समय मांगा कि हमें वादी पक्ष की ओर से आई जवाब का जवाब फाइल करना है, इसलिए हमें समय दिया जाए. कोर्ट की तरफ से कहा गया कि हिंदु पक्ष ने आज कोर्ट में वही जवाब (7/11 ) दाखिल किया है जो आपके द्वारा मांग गई थी. अब आप 7/11 पर अपना पक्ष रखें. इस पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी ने न्यायालय से जवाब का जवाब फाइल करने के लिए समय मांगा. अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी की मांग पर न्यायालय ने 13 सितंबर तक का समय दिया है और 13 सितंबर से 7/11 को दिये जवाब पर बहस के लिए कहा है.13 सितंबर 2022 से उपरोक्त केस में 7/11 पर बहस प्रारंभ होगी.