Tuesday, December 24, 2024

किसानों की आंखों से आंसू नहीं बहने दे सरकार, तत्काल करे समस्या का समाधान : विजय सिन्हा

बक्सर/पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा शनिवार को बक्सर के चौसा पहुंचे और किसानों की समस्या को सुन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को जाति में बांटने का काम सरकार नहीं करे. उन्होंने अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के घरों में घुसकर लाठी चार्ज करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की भी निंदा की.

सरकार और प्रशासन को विजय सिन्हा की दो टूक

श्री सिन्हा बक्सर के चौसा पहुंचकर किसानों से मिले और उनकी समस्या को जाना. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को आतंकवादी या उग्रवादी नहीं थे, अगर प्रशासन को कोई समस्या थी तो दिन के उजाले में भी उन्हें बुलाकर बात कर सकती थी, रात को घरों में जाकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना निंदनीय है.

उन्होंने कहा विपक्ष का काम किसानों की समस्या को सरकार तक पहुंचाना है और विपक्ष अपनी भूमिका निभायेगी. उन्होंने सरकार में शामिल दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमलोग सेवक है असली मालिक जनता है. उन्होंने कहा सरकार स्थाई नहीं होती, मालिक की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सरकार भी बदल जाती है और जनप्रतिनिधि भी बदल जाते हैं.

किसानों को उनका हक मिलना चहिए

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के अधिकांश किसान लघु और सीमांत हैं और ये अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन किसानों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अधिग्रहण के लिए जमीन का नया रेट तय करने को कहा है. श्री सिन्हा ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अधिग्रहण करने वाली जमीन का नया रेट तय करे, केंद्र सरकार से भुगतान मैं करवाऊंगा.उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे नौकरी करें राजनीति नहीं। समाज को बांटने वाला काम नही करे. उन्होंने कहा कि असली मालिक से लड़ाई कंपनी के लिए नुकसानदेह होगा.

सरकार को दी चेतावनी

सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के क्रम में 18 जनवरी को बक्सर आ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 जनवरी तक किसानों की सारी समस्या नहीं समाधान होगी तो विपक्ष किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडेगी और उनका हक दिलाकर रहेगी.

विपक्ष के नेता के साथ पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, गोह के पूर्व विधायक मनोज शर्मा, पूर्व विधायक संजय टाइगर, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक, आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक शुभम राज सिंह भी साथ रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news