Sunday, May 19, 2024

Government Schemes For Farmers: भारत में किसानों के लिए सरकारी योजना, आज ही इन योजनाओं का उठाए लाभ

Government Schemes For Farmers: भारत में भले ही कारोबार के कई अधिक सेक्टर खड़े हो चुके हैं लेकिन भारत में आज भी एक कृषि प्रधान देश हैं. केंद्र सरकार भी किसानो के लिए बहुत साड़ी योजनाएं चलती रहती हैं. भारत में सभी किसान पूरी तरीके से समृद्ध और संपन्न नहीं हैं. इसलिए सरकार ऐसे किसानों की मदद करनी के लिए योजनाएं चलाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जो किसानो के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं. अगर आप किसान हैं और आपने अब तक इन योजनाओं का फायदा नहीं उठाया है तो बिना देरी किए इनके लिए आज ही आवेदन कर दीजिये.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

सरकार की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही यह योजना अबतक की सबसे ज्यादा सीधा आर्थिक लाभ देने वाली स्कीम है. साल 2019 में स्कीम को शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत किसानों को सरकार द्वारा सालाना 6 हजार रूपए दिए जाते हैं. हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रूपए की तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है. योजना की आधकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन दिया जा सकता हैं.

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजन

केंद्र सरकार किसानों की फसलों का बिमा भी देती है. साल 2016 में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों की फसलों का नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर सूखा पड़ने पर या फिर कट लग के फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना की लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Papaya Farming: पपीते की खेती से भी कमा सकते हैं लाखों की रकम,जानिए पपीते की कैसे हो सकता है मुनाफा का सौदा

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

भारत सरकार ने साल 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का फ़ायदा देश के सभी किसानों को मिलता है. योजना के किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के लिए किसान सालाना मात्र चार प्रतिशत के ब्याज पर तीन लाख तक का लोन ले सकते हैं. देश के तमाम बैंक इस योजना की सुविधा दे रहे हैं.

Latest news

Related news