Saturday, September 21, 2024

सहरसा में दिन दहाड़े युवती का अपहरण,कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी युवती

सहरसा (बी एन सिंह पप्पन,संवाददाता)

बिहार में सरकार कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के दावे कर रही है, वहीं सूबे में हर नये दिन अपराध की नई कहानी लिखी जा रही है. छपरा के आरजेडी नेता सुनील राय के अपहरण का मामला अभी सुलझा नहीं है कि अब सहरसा से एक युवती के अपहरण की खबर है.

बीए में बढ़ने वाली युवती का दिन दहाड़े अपहरण

बताया जा रहा है कि सहरसा के रहुआमणि गाँव की रहने वाली है एक युवती जिला मुख्यालय के रिफ्यूजी चौक के पास  रोज कोचिंग में पढ़ने के लिए आती थी. आज भी वो कोचिंग ही जा रही थी, लेकिन रास्ते में कुछ मनचले लड़कों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए रिफ्यूजी चौक से रहुआमणि के बीच इस युवती को अगवा कर लिया. युवती के परिजनों ने थाने में अपहरण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.फिलहाल इस मामले पर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

SAHARSA FIR COPY

 

दो थाने की पुलिस उलझती रही, अपहर्ता फरार हो गये

सहरसा में इस घटना को लेकर स्थनीय लोगों ने काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि परिजनों की शिकायत के बावजूद दो थाना क्षेत्रों की पुलिस आपस में उलझी रही और अपहर्ता इलाके से फरार होने में सफल हो गये. स्थानीय लोग अब इस घटना के विरोध मे प्रदर्शन कर रहे हैं.आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने तकरीबन 5 घंटे तक रोड जाम रखा

सड़क किनारे मिली लड़की की साइकिल

परिजनों की शिकायत के मुताबिक बीए में पढ़ने वाली  छात्रा  काजल रोज की तरह आज सुबह 7.30 बजे कोचिंग क्लास के लिए अपने घर से साइकिल से निकली थी, लेकिन वो अपनी क्लास नहीं पहुंची. कोचिंग संचायल ने परिजनों को इसकी सूचना दी. घर वालों ने छात्रा की तलाश शुरु की तो रास्ते में  सड़क किनारे साइकिल फेंकी हुई मिली.

इधर, इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया था, जिन्हें समझाकर हटा दिया गया। आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही है। बहुत जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news