Monday, December 23, 2024

Giriraj Singh का सरकार पर आरोप,हिंदुओं को हलाल मीट खिलाकर धर्म भ्रष्ट करने की साजिश

संवादादाता धनंजय झा,बेगूसराय :   बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj Singh ने एक बार फिर जहां संसद पर हमले को लेकर राजद एवं कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे बयानबाजी पर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि साजिश के तहत हिंदुओं को हलाल का मीट खिलाकर धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने हिंदुओं से झटका का मीट खाने की अपील की है तथा स्वयं भी झटका मीट खाने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज कई मंदिरों में बलि प्रथा पर रोक लगाने की साजिश की जा रही है जबकि यह हिंदू धर्म  का एक अंग है. वहीं अगर देखा जाए तो हिंदू के द्वारा किया गया बलि अगर बलि है तो मुसलमान के द्वारा किया जा रहा कुर्बानी पर भी सरकार को रोक लगानी चाहिए लेकिन वोट की राजनीति के लिए सरकार को ऐसा करने की हिम्मत नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हम मुसलमान की बात करें तो वह हिंदुओं के घर मीट खाना भी पसंद नहीं करेंगे और उनके द्वारा किए गए हलाल का मीट खाने से हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट हो रहा है.

Giriraj Singh ने खुले में मीट बेचने का किया विरोध

उन्होंने सड़क किनारे मीट काटने का भी विरोध करते हुए कहा कि सड़क किनारे हलाल किया जाता है जिससे कि स्वच्छता पर भी असर पड़ रहा है एवं कहीं ना कहीं इससे गंदगी फैल रही है. दूसरी ओर उन्होंने राहुल गांधी को पर हमला करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी संसद पर हुए हमले पर बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन संसद पर हुए हमले की जांच की जा रही है और जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा और इसमें भी सारी सत्यता आम जनता के सामने आ जाएगी. राजद के द्वारा किए गए बयानबाजी के आलोक में उन्होंने कहा कि आज बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. अपराधियों का बोलबाला है लेकिन बिहार सरकार एवं राजद को यह बातें नहीं दिख रही. सिर्फ संसद के मुद्दे को लेकर आम लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news