Monday, December 23, 2024

हिंदु स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे गिरिराज सिंह पर केस दर्ज, दो समुदायों के बीच सद्भाव बिगाड़ने का लगा आरोप

GIRIRAJ SINGH : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने एक बयान के बाद मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. बिहार में हिंदु स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे केंद्रीय मत्री के खिलाफ किशनगंज में केस दर्ज हुआ है. ये केस असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़े इम्तियाज आलम ने दर्ज कराया है.

GIRIRAJ SINGH के खिलाफ AIMIM ने दर्ज कराया केस 

AIMIM ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में परिवाद दायर कराया है.AIMIM के वकील ने कहा कि  भाजपा नेता ने किशनगंज दौरे के समय जनसभाओं में कई ऐसे बयान दिए, जिससे दो समुदायों के बीच द्वेष फैल सकता है. गिरिराज सिंह के भाषण से स्थानीय जनता को भी ठेस पहुंची है.

केंद्रीय मंत्री ने जानबूझ कर दिया उकसाऊ बयान – आरोप 

AIMIM ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जानबूझकर ऐसे भाषण दिए जिससे दोनो समुदाय हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव बढ़ सकता है और सद्भाव खराब हो सकता है. वकील ने कहा कि गिरिराज सिंह के भाषण से स्थानीय स्तर पर भी शांति और भाईचारे पर असर पड़ा है. गिरिराज सिंह ने जानबूझ कर एक समुदाय को भड़काने की कोशिश की है.

गिरिराज सिंह पर इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस 

गिरिराज सिंह के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराये गये हैं. इन धाराओं में 196, 197, 199, और 302 का मुकदमा भी शामिल है. AIMIM ने आरोपों की पुष्टि के लिए गिरिराज सिंह के दिये गये भाषणों की के वीडियो भी बतौर साक्ष्य अदालत में पेश किये.

किस मामले में दर्ज हुआ केस ?

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 अक्टूबर से बिहार के भागलपुर जिसे से  ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की शुरुआत की है . ये यात्रा खास कर उन इलाकों से निकाली जा रही है जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबाद है. गिरिराज सिंह की यात्रा सीमांचल के किसनगंज, अररिया कटिहार पूर्णिया मे हो रही है.इस यात्रा के दौरान गिरिराज सिंह बीते 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचे थे और जम कर मुसलमानों को टारगेट करते हुए भाषण दिया था. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ सहित इलाके के मुसलमानों पर टिप्पणियां करते हुए हिंदुओ से एकजुट होने की बात के लिए बयान दिये.  गिरिराज सिंह के इस बयान पर AIMIM ने कड़ी आपत्ति जताई है. AIMIM ने गिरराज सिंह के बयान को समाज में सांप्रदायिक सद्भाव का बिगाड़ने वाला और विभाजन को बढ़ावा देने वाला बताया. इन्ही आरोपों के तहत अब केंद्रीयमंत्री पर केस दायर हुआ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news