Saturday, September 21, 2024

‘मुझे काशी का प्रसाद मिला था तो मेरे दिमाग में तिरुपति लडडू का ख्याल आया…..पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता

Ramnath Kovind : तमिलनाडु के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राजनेताओं के साथ अब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे इसे लेकर चिंता जताई है. रामनाथ कोविंद ने काशी के प्रसाद के संदर्भ में अपनी चिंता जाहिर की. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं काशी विश्वनाथ के दर्शन नहीं कर पाया लेकिन मेरे कुछ साथी मंदिर गये थे, उन्होंने मुझे प्रसाद दिया, उस समय मुझे तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट की बात याद आ गई.

Ramnath Kovind : पूर्व राष्ट्रपति ने मिलावट पर जताई चिंता

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि “प्रसाद को लेकर हिंदुओं में गहरी आस्था है, लेकिन मिलावट की खबरें श्रद्धालुओं के बीच शंका उत्पन्न कर रही हैं. ‘मैं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर पाया, लेकिन मेरे कुछ सहयोगी मंदिर गए थे और उन्होंने मुझे प्रसाद दिया. उस समय मुझे तिरुपति मंदिर की मिलावट की खबरें याद आ गईं. यह समस्या सिर्फ एक मंदिर तक सीमित नहीं हो सकती, यह हर मंदिर की कहानी हो सकती है.’

प्रसाद में मिलावट ‘पाप’ है  – राम नाथ कोविंद , पूर्व राष्ट्रपति 

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ‘प्रसाद में मिलावट पाप है. हिंदू शास्त्रों में भी इसे पाप कहा गया है.  श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद आस्था का प्रतीक है, और इसमें मिलावट करना निंदनीय है.’

नेताओं और अन्य माध्यमों से अब तक हो रही बात को पूर्व राष्ट्ररति के बयान से बढावा मिला है और मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने और मिलावट जैसे जघन्य अपराध  के खिलाफ कदम उठाने की मांग जोर पकड़ रही है.

जांच के मांग लेकर सामने आई भाजपा

वर्तमान बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री मंत्री और कर्नाटक से आने वाली नेता  शोभा करंदलाजे ने अब तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर आंध्रप्रदेश सरकार से इसकी सख्त और निष्पक्ष जांच की मांग की है. करंदलाजे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ये जांच या तो राज्य सरकार को करनी चाहिये या फिर इसके लिए विशेष टीम का गठन करना चाहिए या फिर इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिये. करंदलाजे ने इस मामले के लेकर कहा कि ये ‘ हिंदू आस्था और विश्वास पर सीधा हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

प्रह्लाद जोशी ने भी की जांच की मांग

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विवाद पर चिंता जताते हुए कहा है कि ये एक गंभीर मामला है और इसकी कड़ाई से पूरी जांच होनी चाहिए. जो लैब रिपोर्ट सामने आई है, वो बेहद खतरनाक है. ये करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है. चंद्रबाबू नायडू के द्वारा सार्वजनिक की गई रिपोर्ट की भी जांच होनी चाहिए और अगर ये रिपोर्ट सच साबित होती है, तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

स्वास्थ मंत्री जेपी नडडा ने भी जांच की कही बात

विवाद के तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा था कि मामला उनके संज्ञान में है.  जेपी नड्डा ने  कहा है कि स्वास्थ मंत्रालय फूड सेफ्टी नियम के तहत इसकी जांच करेगा और राज्य नियामकों से भी बात करेंगे.नड्डा ने कहा कि रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news