Thursday, December 26, 2024

Dinesh Lal Yadav (Nirahua) और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ का फर्स्ट लुक आउट

मनोरंजन डेस्क :  जेपी स्टार्स पिक्चर्स प्रस्तुत सांसद सह अभिनेता Dinesh Lal Yadav (Nirahua) और सुपर हॉट अम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में एक बार फिर से दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री को दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म शानदार ह्यूमर के साथ एक जबरदस्त मनोरंजन देने के लिए तैयार है. इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं जबकि इसके लेखक और निर्देशक मनोज नारायण हैं.

यह फिल्म जीत लेगी दर्शकों का दिल

फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगी. फिल्म निरहुआ और आम्रपाली के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है तब जाकर हमारी यह फिल्म भव्यता के साथ पर्दे पर रिलीज होने को तैयार हो रही है. इस फिल्म में कई ऐसी चीज हैं जो दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी और यह उन्हें पसंद भी आने वाली है.

 

मेरे लिए हर फिल्म एक चुनौती होती है- Dinesh Lal Yadav (Nirahua)

निरहुआ ने फिल्म को लेकर कि मेरे लिए हर फिल्म एक चुनौती होती है. जिसे मैं साहस स्वीकार करता हूं और मेरी कोशिश होती है कि उसे फिल्म के किरदार को संजीदगी से निभाता हूं. एक अभिनेता के नाते मैं फिल्म के सेट पर अपने किरदार को जीने की ख्वाहिश रखता हूं. उन्होंने कहा कि यही दर्शकों के बीच मेरे लिए प्यार की वजह बनती है. उन्होंने कहा कि ‘निरहुआ करोड़पति बनल’ एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है. कहानी तो नहीं बताऊंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आप सभी इस फिल्म को जरूर सिनेमाघर में जाकर देखें.

ये भी पढ़ें: Rupart Mudroch Marriage : नहीं रुकने वाले हैं रूपर्ट मड्रोक,92 साल में करेंगे..

जल्द सिनेमघरों में रिलीज़ होगी फिल्म

आपको बता दें कि निरहुआ बनल करोड़पति के सह-निर्माता – आयुष राज गुप्ता हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दुबे, सुदीक्षा झा, अयाज़ खान, शाहिल शेख, रंजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जयसवाल, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं. डीओपी रामशरण उप्रेती और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के संगीतकर मधुकर आनंद हैं. गीत लिखे हैं आशुतोष तिवारी, संतोष पुरी, धर्म हिंदुस्तानी और सत्य सावरकर ने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news