संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई : Jamui में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दोनों तरफ से लाठी- डंडे,फरसा व ईंट पत्थर चलने लगे. इस मारपीट में दोनों तरफ से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं घायलों में एक पक्ष से चार लोग घायल है तो दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति यानि कुल पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां डॉक्टर के द्वारा पांचो घायलों का इलाज किया जा रहा है.सदर अस्पताल में एक पक्ष से घायलों की पहचान मगही गांव निवासी मनोज यादव, भाषो यादव, उमेश यादव, उर्फ महतो यादव और शंभू यादव के रूप में हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से सुरेंद्र यादव घायल हुए हैं. बाकी अन्य घायलों का इलाज लक्ष्मीपुर में ही चल रहा है.
Jamui : कई महीनों से चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि मनोज यादव और बोधी यादव के बीच जमीन को लेकर कई महीनो से विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया की गुरुवार को हिंसक का रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई. जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यहां दूसरे पक्ष से एक घायल सुरेंद्र यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि अन्य चार लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है और घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति को कुचला