फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद जिले में इस समय रवी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी जिसके लिए किसानों को खाद की जरूरत है लेकिन कई दिनों से किसानों को पर्याप्त खाद नही मिल पा रही है. हालत यह है की सुबह चार बजे से ही किसान इफको खाद भंडार पर आकर लाइन लगाना शुरू कर देते हैं उसके बावजूद भी किसानों को खाद नही मिल पाती है.
खाद की किल्लत से किसान परेशान
इस समय पूरे जिले में खाद की मारा मारी चल रही है जिससे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. किसान अपनी सारी खेती-बाड़ी छोड़कर सुबह से ही लाइन में लग जाता है लेकिन शाम को वह खाली हाथ घर लौटता है.
स्टॉक बोर्ड पर नही दर्ज माल की संख्या
जिले में खाद बांटने का काम इफको का है लेकिन इफको खाद बाजार पर लिखे स्टॉक बोर्ड पर माल का स्टॉक दर्ज नही किया जा रहा है. सेल्स ऑफिसर का कहना है कि उनके पास मौजूदा समय में सिर्फ 11 सौ पैकेट हैं लेकिन किसानों की भीड़ बहुत ज्यादा है इसलिए खाद का वितरण नहीं कर पा रहे हैं, पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है उसकी मदद से ही खाद बांटने का काम होगा.लेकिन और स्टॉक कब आएगा और कब सभी किसानों को खाद मिल पाएगा, इस सवाल का जवाब देने वाला कोई नहीं है.