Monday, December 23, 2024

ईद के दिन नालंदा में धमाका, 2 लोग जख्मी, जांच के लिये पहुंची FSL की टीम

नालंदा :  नालंदा में बम विस्फोट BLAST का मामला सामने आया है. अभी पिछले महीने ही रामनवमी के बाद हुई हिंसा में नालंदा जल रहा था. हिंसा को लेकर जिले भर में पुलिस ने कई जगह कार्रवाई की थी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया था. अब फिर से ब्लास्ट की घटना से लोगों में दहशत है.

पहाड़पुरा मुहल्ले की घटना

बताया जा रहा है कि ये घटना बिहारशरीफ स्थित पहाड़पुरा मुहल्ले की है. पुलिस की माने तो ये कोई ब्लास्ट नहीं है. कुछ नशेड़ियों की करतूत है ये. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यह घटना सुतली बम ब्लास्ट जैसा प्रतीत हो रहा है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग बम बना रहे थे, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. हम लोग यहां आए  तब तक बदमाश भाग गए. बाद में पुलिस आई थी. कुछ लोगों को लेकर गई है.

 

पुलिस मौके पर पहुंची

वैसे यह विस्फोट सुतली बम का था, या फिर उससे ज्यादा शक्तिशाली बम विस्फोट जांच के बाद ही पता लग पाएगा. फिलहाल एसपी अशोक मिश्रा और डीएम शशांक शुभंकर भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. इनके अलावा सदर डीएसपी, और एसडीएम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है. इसके अलावा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

BOMB BLAST नहीं है

जहां ब्लास्ट हुआ वो बहुत मामूली घर है. इसमें ना छत क्षतिग्रस्त हुआ है, ना दीवार को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ब्लास्ट की संभावना नहीं लग रही है. वैसे एफएसएल और फॉरेंसिक की टीम ही बता पाएगी कि आखिर क्या था. सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है. उसमें धुआं बहुत कम दिखाई पड़ रहा है. ईद के दिन धमाके की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है. मामले को लेकर छानबीन चल रही है.

इलाका संवेदनशील है

बता दें कि रामनवमी के बाद बिहारशरीफ में हुई हिंसा और आगजनी मुख्य तौर पर पहाड़पुरा मुहल्ला ही था. वहीं से हिंसा और हंगामा शुरू हुआ था और उस वक्त भी बम और गोलियां चलने के मामले सामने आए थे. अब बम बनाने के दौरान विस्फोट की बात सामने आ रही है. इसलिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और आला अधिकारी खुद जांच में जुटे हैं. क्योंकि इस बार पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहती है.

पुलिस का कहना है कि कोई धमाका नहीं हुआ

पुलिस का कहना है कि सफेद धुआं दिखाई पड़ा था, जिसके बाद हमलोगों को सूचना मिली. हमलोग यहां पर जांच करने पहुंचे हैं. फिलहाल कोई साक्ष्य यहां ऐसा नहीं दिख रहा है जिससे हमलोग ब्लास्ट की पुष्टि कर पाएं. FSL की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है . कुल मिलाकर पुलिस ने धमाके की बात को गलत बताया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news