Exit Poll Result : देश के दो महत्वपूर्ण राज्यों जम्मू कश्मीर और हरियाणा के लिए आज अलग अलग एजेंसियां एक्जिट पोल जारी करेगी. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है, वहीं हरियाणा में आज शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो जायेगा. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के अनुमान ने शुरु हो जायेंगे.
Exit Poll Result : शाम सात बजे से शुरु होंगे रुझान
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए मतदान की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. 8 अक्टूबर को आने वाले परिणाम से पहले राजनीति जगत के दिग्गज अपने अपने अमुनान से ये बतायेंगे कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. परिणाम क्या आने वाले हैं, इसका अनुमान लगाया जायेगा. आपको बता दें कि देशभर में हुए चुनावों के पूर्वानुमान के लिए कई एजेंसियां है,जो अनुमान लगाती हैं.इनमें एक्सिस माई इंडिया, टुडे चाणक्य, सीएसडीएस, टाइम्स नाउ, सी वोटर और पोल ऑफ पोल्स जैसी कई एजेंसियां है जो सर्वे और राजनीतिक गुणा गणित के जरिये एक्जिट पोल बताती हैं .
आज का एक्जिट पोल शाम सात बजे का बाद आने शुरु हो जायेंगे. इसे अलग अलग समाचार चैनलों और न्यूज बेवसाइट पर प्रशारित किया जायेगा.शाम सात बजे से लोग देख पायेंगे कि और किस राज्य में किस कितनी सीटें मिलेंगी और राजनीति जगत के पंडित किस राज्य में किसी सरकार बनवा रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
जम्मू और कश्मीर में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. केंद्र शासित इस राज्य में 2019 धारा 370 हटाये जाने के बाद पहली बार चुनाव हुए जिसमें बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा दिया है, उसके मुताबिक राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक ( 60.88%) मतदान हुआ है. जम्मू कश्मीर चुनाव में इस बार खास बात ये रही है कि यहां महिलाओं ने भी लगभग पुरुषों के बराबर ही मतदान किया है . मतदान प्रक्रिया में पुरुषों की भागीदारी जहां 64.68 प्रतिशत रही, वहीं महिलाओं की भागीदारी 63.04 प्रतिशत रही जो राज्य के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
जम्मू कश्मीर के प्रमुख उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर में दस साल बाद हुए चुनाव में इस बार नेशलन कांफ्रेस से जहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के ही देवेंद्र सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ रहे है. राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी पीडीपी की तरफ से इस बार महबूबा मुफ्ति की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुजवारा-बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही है. पीडीपी के दूसरे बड़े उम्मीदवार वहीद पारा पुलवामा से चुनाव लड़े हैं.
हरियाणा चुनाव में मुख्य उम्मीदवार
हरियाणा में 90 सीटों के लिए हो रहा मतदान शनिवार शाम 6 बजे तक खत्म हो जायेगा. हरियाणा में 2014 से भाजपा की सरकार है .इस बार भी यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही दिखाई दे रहा है, हालांकि आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है. इस बार वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्य मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेसलर विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं.हरियाणा चुनाव इस बार सभी की नजर पहलवान विनेश फोगट, वर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी पर है.