बरेली : सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मरकज दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता से ऐलान हुआ है कि ईद मिलादुन्नबी 9 अक्टूबर को मनाई जाए. उलेमा ने धूमधाम और भाईचारे के साथ ईद मिलादुन्नबी को मनाने की अपील की है. मस्जिद, खानकाह, दरगाह को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है.
ईदमिलादुन्नबी के जश्न जुलूस में डीजे पर पाबंदी लगा दी गई है. दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीं ने डीजे वाली अंजुमनों को जुलूसे मुहम्मदी में रोक लगा दी है. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने लोगों से अपील की है कि डीजे के लिए चंदा देने वाले ऐसा न करें. जो रकम दे रहे हैं वो पैसा किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दें, बीमार का इलाज कराएं, पौधे लगाने के लिए मुसलमान आगे आएं.
इस बार दो दिन निकलेगा जुलूस. 8 अक्टूबर को पुराना शहर और 9 को कोहाड़ीपीर से जुलूस निकलेगा.