Sunday, December 22, 2024

ED की छापेमारी हुई खत्म, अंतु तिर्की और बिपिन सिंह हिरासत में, 13 घंटे तक चली छापेमारी

रांची: जमीन घोटाला को लेकर राजधानी रांची में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी खत्म हो गई है. ED की टीम छापेमारी के बाद जेएमएम नेता और जमीन कारोबारी अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को अपने साथ लेकर गई है. ईडी ने इनको हिरासत में लिया है या फिर इनके बयान को रिकॉर्ड करने के लिए अपने साथ ले गई है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ED की छापेमारी लगभग 13 घंटे तक चली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान ईड की टीम को कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूटमेंट मिले हैं, जिसमे जमीन से जुडी जानकारियां हैं. बुधवार की सुबह से ED के द्वारा रांची में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानो पर छापेमारी शुरू की गई थी. छापेमारी करीबन 13 घंटे तक चली. ईडी ने जांच में पाया है कि झामुमो नेता अंतु तिर्की और मो सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन थी. सद्दाम ने पूछताछ में जमीन के एवज में पैसे के लेनदेन की बात कबूली थी.

ये भी पढ़ें:J&K Jhelum Boat Accident : झेलम नदी में पल्टी नाव,स्कूली बच्चे समेत 6…

इसके बाद अंतु तिर्की ईडी की रडार पर आए . अंतु तिर्की पूर्व में झामुमो के महानगर अध्यक्ष रहे थे . साल 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जेएमएम छोड़ जेवीएम के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था,लेकिन बाद में उन्होंने जेएमएम में पुनः वापसी कर ली थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news