Tuesday, January 21, 2025

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले को दी 563 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 641 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

बेगूसराय, 19 जनवरी :  प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar  बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार ने जिले को 563 करोड़ से अधिक की सौगात दी और लगभग 641 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

CM Nitish Kumar का मनिअप्पा को सौगात

मनिअप्पा के पंचायत भवन,खेल मैदान एवं जीविका के द्वारा लगाये गये 40 स्टॉलों पर मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में खेल एवं खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिये कई कार्य शुरू किये गये हैं. खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ना सिर्फ बिहार सरकार आर्थिक मदद कर रही है, बल्कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है. पहले खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया लेकिन 2005 के बाद बिहार के हर क्षेत्र में विकास कार्य किया गया है.

मनिअप्पा पंचायत भवन का उद्घाटन

बेगूसराय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन परिसर से बेगूसराय जिले को 56328.558 लाख रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 641 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 18128.666 लाख रुपये की 214 योजनाओं का उद्घाटन तथा 38199.892 लाख रुपये की 427 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड स्थित मनिअप्पा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 35 लाख 39 हजार 600 रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् अधिकारियों ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

CM Nitish Kumar ने किया खेल परिसर का उद्घाटन

पंचायत भवन मनिअप्पा के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने मनरेगा द्वारा 9.69 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल परिसर का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने खेल परिसर का जायजा लिया। इस दौरान खेल परिसर प्रांगण में आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई काम शुरू किए गए हैं। खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए न सिर्फ राज्य सरकार आर्थिक मदद दे रही है बल्कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। पहले बिहार में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया गया। वर्ष 2005 के बाद बिहार में हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया गया। आज कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं है।

जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला तो वर्ष 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया। इससे जुड़नेवाली महिलाओं को हमने ‘जीविका दीदी’ नाम दिया। उस समय की केंद्र सरकार ने इसके कार्यों को सराहा और पूरे देश में इसे ‘आजीविका नाम’ से चलाया। जीविका दीदियों में काफी आत्मविश्वास आया है और उनकी बोलचाल रहन-सहन और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है। इस दौरान जीविका दीदियों ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के गठन से हमलोगों को काफी फायदा हो रहा है, यह सब आपकी देन है। हमलोगों के जीविकोपार्जन के लिए आपने काफी कुछ किया है। इसके लिए हमलोग सदा आपके आभारी रहेंगे।

CM Nitish Kumar ने बेगूसराय की सड़कों के लिए दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय बाईपास (गुप्ता लखमिनिया बांघ) के प्रस्तावित चौड़ीकरण हेतु सिंहमा टी० प्वाइंट से स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री को साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बेगूसराय बाईपास के प्रस्तावित चौड़ीकरण के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा-मुबारकपुर पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (उच्च स्तरीय पुल निर्माण सहित) तथा बी०टी०पी०एस० चकिया (एन०एच०-31) से लखमिनिया बलिया तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, दलसिंहसराय-कैदराबाद-मालती पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

कांवर झील का होगा विकास

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल के चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित कावर झील का एरियल सर्वे किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1053.33 लाख रुपये की लागत वाली 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान नर्सिंग डेस्क, एक्सरे कक्ष, ओ०पी०डी०, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, टीकाकरण केंद्र आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 7 एंबुलेंस को अनुमंडलीय अस्पताल के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित होनेवाली ‘जीविका दीदी की रसोई का भी उद्घाटन किया। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना और आयुष्मान भारत कार्ड योजना सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न

CM Nitish Kumar ने किया अंचल कार्यालय का उद्घाटन

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के 1841 लाख रुपये लागतवाले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में स्थित राजस्व कार्यालय, अंचल कार्यालय और विकास कार्यालय आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन बहुत अच्छा बना है, अब लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही एक ही जगह पर लोगों की सभी समस्याओं का निराकरण भी होगा जिससे उन्हें सहूलियत होगी। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के परिसर से ही मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला से संबंधित विभिन्न विभागों के विकासात्मक योजनाओं का समेकित रूप से रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य, कृषि सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री श्री मंगल पांडेय, खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, विधायक श्री कुंदन कुमार, विधायक श्री राजकुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री रजनीश कुमार, बेगूसराय नगर निगम की मेयर श्रीमती पिंकी देवी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आशीष भारती, बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट – कुंदन कुमार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news