पटना (अभिषेक झा) : छतरपुर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwer Dhindra Shastri) का कल यानी शनिवार को पटना आने का कार्यक्रम निर्धारित है. बाबा यहां तीन दिन तक प्रवचन का कार्यक्रम करने वाले हैं. धीरेंद्र शास्त्री 13-17 मई तक पटना में रहैंगे. 15-17 तक उनका हनुमत कथा प्रवचन का कार्यक्रम है, लेकिन बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwer Dhindra Shastri) के पटना आने से पहले ही कई तरह के विवाद चल रहे है. इस बीच स्थानीय प्रशासन के हवाले से खबर है कि पटना जिला प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwer Dhirendra Shastri )के कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि आने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने सही इंतजाम नहीं किया है. प्रशासन के मुताबिक हनुमत कथा के आयोजन को कुछ शर्तों के साथ कराने की मंजूरी दी गयी थी लेकिन आयोजको ने उन शर्तों को पूरा नहीं किये हैं.
कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन को मिली खामियां
पटना प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के तरेत-पाली मठ में होने वाले हनुमत कथा के लिए दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमति दी थी. आयोजन को अनमति सुरक्षा के तमाम प्रबंध करने की शर्त के साथ करने के लिए दिया गया था. जानकार के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि अनुमंडल पदाधिकारी ने आयोजकों को शुक्रवार तक प्रबंध पूरा करने के लिए कहा था. पटना डीएम के नियंत्रण कक्ष से नगर दंडाधिकारी और दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा ऑडिट किया है जिसमें कई तरह की खामियां पाई गई हैं .
शुक्रवार तक करनी थी पूरी तैयारी
नौबतपुर थानाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम की तैयारी में कमियों की बात कही गई है, और इसके संबंध में डायरी में शिकायत दर्ज की गई है.कार्यक्रम स्थल पर मुआयना करन के बाद नौबतपुर थाने ने आयोजन समिति को पत्र लिखा है. प्रशासन के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों की तरफ से भीड़ पर निगरानी के लिए वॉच टावर बनाने, पंडाल में अग्निशमन यंत्र लगाने, CCTV कैमरा के अलावा 5000 स्वयंसेवकों की तैनाती करने का लिखित पत्र प्रशासन को दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग स्थल का निर्माण, बैरिकेडिंग सहित सुरक्षा के दूसरे प्रबंध शुक्रवार तक पूरा नहीं हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है…