Sunday, December 22, 2024

Dhirendra Shastri:प्रवचन छोड़ बोल वचन पर उतरे बागेश्वर महाराज,कहा पाकिस्तान को बनायेंगे हिंदु राष्ट्र  

दिल्ली : मध्य प्रदेश में तीन दिन की रामकथा के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों दस दिन की यात्रा पर गुजरात में हैं. सूरत में आज धीरेंद्र शास्त्री ((Dhirendra Shastri) के प्रवचन का दूसरा और अंतिम दिन है .

सूरत में अपने प्रवचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ((Dhirendra Shastri)) ने हिंदु राष्ट्र को लेकर फिर से नया बयान दिया है.

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि जिस दिन गुजरात और भारत में हिंदु मस्तक पर तिलक लगाकर घूमने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदु राष्ट्र हो जायेगा. धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके, आवेग में यहां तक कह डाला कि भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हम हिंदु राष्ट्र बनायेंगे. बागेश्वर पीठाधीश ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है. बागेश्वर महाराज ने राजनीतिक दर्शन देते हुए कहा कि पाकिस्तान से अधिकृत कश्मीर यानी POK संभल नहीं रहा है.

 धीरेंद्र शास्त्री को सरकार से मिली है Y कैटेगरी सुरक्षा

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए सरकार से मिली Y केटेगरी सुरक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के जंगलों और आदिवासी इलाकों में कथा प्रवचन कर रहा हूं, सनातन विरोधी लोग साजिशें कर रहे हैं. सनातन विरोधी ताकतों को रोकने के लिए सुरक्षा दी गई है. 

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री गुजरात में 10 दिन लगायेंगे दिव्य दरबार

बिहार और मध्यप्रदेश में धुंआधार दिव्य दरबार के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री गुजरात की 10 दिन की यात्रा पर हैं वो यहां 7 जून तक रहेंगे. वह सूरत के बाद, अहमदाबाद राजकोट और वडोदरा में प्रवचन करेंगे. अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दिव्य दरबार लगेगा वहीं 1 और 2 जून को राजकोट और 3 से 7 जून तक वडोदरा में दिव्य दरबार लगेगा.

मेरा किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

रामकथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने लगातार उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय में ये देखा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री को उनके कार्यक्रमों के लिए बीजेपी का पूरा साथ मिल रहा है. बीजेपी के नेता खुद उन्हें अपनी कार में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले जा रहे हैं. पटना में बीजेपी नेता मनोज तिवारी उन्हें अपनी कार में बैठाकर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ले गये वहीं एमपी में जो कार्यक्रम हुआ उसमें भी बीजेपी के नेताओं का पूरा समर्थन दिखाई दिया.

मध्यप्रदेश में धीरेंद्र शास्त्री के पैरों में नजर आये बीजेपी नेता राकेश सिंह

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के लिए उड़ान भरने से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता राकेश सिंह से मिलने पहुंचे. यहां राकेश सिंह उनके चरणों में झुके नजर आये. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट की है.

चुनाव नजदीक आते ही बाबाओं की शरण में नेता

दरअसल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, समान विचारधारा वाले नेता अपने अपने वोट बैंक तक पहुंचने के लिए इन पीठाधीश्वरों की मदद ले रहे हैं. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर चढ़ने के लिए बीजेपी के नेता और आदिवासी मामलों के मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बाबा के बाउंसरों के साथ झड़प तक हो गई. हालांकि बाद में मंत्री जी ने सफाई दी कि कोई झड़प नहीं हुई थी.

GAURI SHANAKAR VBISEN
GAURI SHANAKAR VBISEN ON STAGE WITH DIRENDRA SHASTRI

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंच पर चढ़ने को लेकर पहले विधायक बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े की दो महिला बाउंसरों से नोकझोंक हुई थी. इसके बाद विधायक बिसेन के साथ अन्य बाउंसरों ने धक्कामुक्की की. गहमागहमी भरे माहौल में गुस्साए विधायक बिसेन को भाजपा के नेताओं ने खूब मनाने का प्रयास किया लेकिन नाराज होकर कार्यक्रम से रवाना हो गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news