Monday, February 24, 2025

 कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांटे गए दिल्ली सरकार के विभाग,दोनों को मिले 14 विभाग

दिल्ली :  दिल्ली के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रालय में कुछ बदलाव किए गए हैं. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के मंत्रालय अब कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं.

वित्त गहलोत को और शिक्षा आनंद को

वित्त और पीडब्ल्यूडी विभाग सम्भालेंगे गहलोत और शिक्षा और स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी राजकुमार आनंद को दी गई है.

दोनों के पास 14 विभाग

सिसोदिया के 18 विभागों में से वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित 8 विभाग कैलाश गहलोत सम्भालेंगे  बाक़ी 10 विभागों की जिम्मेदारी राजकुमार आनंद को दी गई है, जिनमें शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं.यानी गहलोत और आनंद दोनों ही अब 14-14 विभागों के मंत्री होंगे. कैलाश गहलोत के पास पहले से 6 विभाग थे जबकि राजकुमार आनंद 4 विभागों के मंत्री थे.

विभाग जो कैलाश गहलोत के पास पहले से थेः

  1. Law, Justice and Legislative affairs
  2. Transport
  3. Administrative Reforms
  4. Information Technology
  5. Revenue
  6. Women and Child Development

अतिरिक्त विभाग जो अब कैलाश गहलोत के मिले हैं:

1.Finance

2.Planning

3.Public works dept

4.Power

5.Home

6.UD

7.Irrigation & flood Control

8.Water

विभाग जो राजकुमार आनंद के पास पहले से थेः

  1. Gurudwara Elections
  2. SC & ST
  3. Social Welfare
  4. Cooperative

अतिरिक्त विभाग जो अब राज कुमार आनंद के मिले हैं:

1.Education

2.Land & Building

3.Vigilance

4.Services

5.Tourism

6.Art Culture & Language

7.Labour

8.Employment

9.Health

10.Industries

इनके अलावा, गोपाल राय के पास तीन विभाग हैंः

  1. Development
  2. General Administration Department
  3. Environment, Forest and Wild life

 

मंत्री इमरान हुसैन दो विभागों के मंत्री हैंः

  1. Food & Supply
  2. Election
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news