Saturday, November 23, 2024

Delhi Water Crisis : दिल्ली जल संकट को लेकर एलजी वीके सक्सेना से मिले आप नेता, एलजी ने दिया आश्वासन

Delhi Water Crisis : दिल्ली में जारी भीषण जल संकट के बीच आज सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिले. उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमने उपराज्यपाल को बताया कि हरियाणा दिल्ली को उनके हिस्से का पानी नहीं दे रहा है. इस पर उप राज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि वो हरियाणा सरकार से इस बारे में बात करेंगे .

Delhi Water Crisis :’पानी के लिए एलजी करेंगे हरियाणा से बात ‘

दिल्ली सरकारी के मंत्री  सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को इस मुलाकात के बारे में बताया कि दिल्ली एक प्रतिनिधि मंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की . दिल्ली के प्रतिनिधि मंडल में राज्यसभा के दो सांसद और कुछ विधायक भी शामिल हुए. बातचीत काफी अच्छे वातावरण में हुई.  बातचीत में हमने उपराज्यपाल से ये विनती की है कि आप पानी के बारे में हरियाणा सरकार से बात करें. हरियाणा इस समय भी तय मात्रा से 113 एमजीडी कम पानी दिल्ली को दे रहा है. जिसके कारण दिल्ली के लाखो लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. इस पर उपराज्यपाल ने हमें भरोसा दिया है कि वो हरियाणा सरकार से इसके संबंध में बात करेंगे कि दिल्ली को उसके हक का पानी मिलना चाहिये .

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि अब तो एक हफ्ते में बारिश आ जायेगी. तब इतना पानी हो जायेगा कि हरियाणा चाह कर भी पानी रोक नहीं पायेगा. अब तो बस एक हफ्ते की बात है. सौरभ भारद्वाज न कहा कि हमने इस एक हफ्ते के लिए भी हरियाणा सरकार से बात करने के लिए एलजी साहब से निवेदन किया है.

सोमनाथ भारती ने बताया : परमानेंट समाधान का प्लान एलजी को दिखाया

दिल्ली के प्रतिनिधि मंडल में एलजी से बात कर लौटे सोमनाथ भारती ने मीडिया को बताया कि हमने तथ्यों के साथ एलजी के बताया कि हरियाणा हमें कितना कम पानी दे रहा है. एलजी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया. सोमनाथ भारती ने  कहा कि  हमने एलजी को सीएम अरविंद केजरीवाल की उस योजना के बारे मे भी बताया जिसमें हर साल होने वाले पानी के संकट को परमानेटली खत्म करने का प्लान है. इस योजना पर एलजी के साथ चर्चा हुई. भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 22 किलोमीटर के यमा तट के साथ पानी को स्टोर करने के लिए व्यवस्था करने की योजना बनाई है, जिससे दिल्ली में पानी का संकट हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा. हमने एलजी को बताया कि पानी को कहां कहां रोक जा रहा है.

बैठक से पहले एलजी पर सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना

जल संकट की समस्या को लेकर एलजी के पास जाने से पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें एलजी पर जम कर निशाना साधा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि  कुछ दिनों पहले मैं और जल मंत्री आतिशी दोनो एलजी साहब से मिलने गये थे.तब पूरे बैठक की वीडियो रिकार्डिंग हुई थी. अगर वो वीडियो रिकार्डिंग एलजी साहब जनता को दिखा दे तो सबको पता चल जायेगा कि  दिल्ली की जनता के लिए कौन काम करता है.  भारद्वाज ने कहा कि एलजी के बीजेपी के सासंदों और अधिकारियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी सार्वजनिक करना चाहिये.

ये भी पढ़े  :-  Delhi Water Crisis : जलमंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन का आज तीसरा दिन, कहा जब तक पानी नहीं मिल जाता तब तक ‘पानी सत्याग्रह’ रहेगा जारी 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news