Thursday, November 21, 2024

Delhi Police Encounter: बांग्लादेशी डकैतों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आधी रात में किया एनकाउंटर और फिर…

दिल्ली में फिर एक बार अपराध के दिल दहला देने वाले मामले सामने आरहे हैं. कभी लूट कभी ह्त्या लेकिन इन दिनों एक गैंग है. जिनकी हरकतों ने दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जी हाँ एक गैंग जो इन दिनों राजधानी में खौफ का पर्याय बने हुए हैं. जो रात के अँधेरे में तो कभी दिन दहाड़े अपनी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. कुछ बांग्लादेशी अपराधी दिल्ली में एक गैंग चला रहे हैं. जिसको दिल्ली पुलिस ने नाम दिया है बांग्लादेशी डकैत गैंग. इसी कड़ी में भारत की नंबर 1 पुलिस दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी डकैतों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी देखें: OTT Platform Blocked : अश्लीलता परोसने के मामले में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक ,ULLU और ALTBalaji को लेकर उठ रहे हैं सवाल

दरअसल दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी डकैत गैंग के एक खूंखार अपराधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जिसे गिरफ्तार किया गया है. उस पर पुलिस ने पेहे से 2 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. इस अपराधी का नाम है मिराज जो कम से कम 5 डकैती केस में वांछित बदमाश मिराज पर 2 लाख का इनाम था. पकड़ा गया बदमाश पिछले साल करीब तीन करोड़ की डकैती मामले का भी मास्टरमाइंड था. शुक्रवार 15 मार्च की तड़के सुबह द्वारका के धुलसिरास गांव में एनकाउंटर में गोली लगने के बाद डकैत मिराज क्राइम दबोचा गया.

क्राइम ब्रांच के ADCP संजय भाटिया ने कहा कि गुरुवार रात क्राइम ब्रान्च की पश्चिमी रेंज-II की टीम को जानकारी मिली थी कि फरार मिराज द्वारका के धुलसिरास गांव में अपने गैंग सदस्यों के साथ आने वाला है. यह सूचना इंस्पेक्टर अक्षय कुमार को दी गई. सूचना की सत्यापन के बाद उन्होंने टीम बनाकर मिराज को दबोचने में का प्लान बनाया और प्लान के तहत दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई सफल रही.

ये भी देखें: One Nation One Election: राम नाथ कोविंद पैनल ने सौंपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को…

पुलिस ने बताया कि आधी रात क्राइम ब्रांच टीम ने इलाके में जाल बिछा दिया. जैसे ही पुलिस ने आरोपी को गैंग के साथ देखा. पुलिस ने सरेंडर करने का आदेश दिया. हालांकि, तभी मिराज ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग झोंक दी. इसी दौरान आरोपी की बन्दूक से निकली एक गोली इस्पेंक्टर अक्षय कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी. मिराज के एक साथी शाहिद ने भी एक राउंड फायरिंग की जो हेड कांस्टेबल गौरव के करीब से गुजर गई. इंस्पेक्टर ने अपने बचाव में गोली चलाई. दूसरे पुलिसकर्मियों ने भी दो राउंड फायरिंग की. एक गोली मिराज के दाएं पैर में लगी और तभी पुलिस ने दौड़कर उसे दबोच लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news