दिल्ली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी के साथ-साथ हथियारों की तस्करी का भी काम करता था. आरोपी 180 मामलों में संलिप्त बताया जा रहा है. आरोपी का नाम अनिल चौहान है, जो दिल्ली में कई मामलों में वांछित होने के बाद असम भाग गया था. वहां कुछ दिन तक उसने ठेकेदारी का काम किया और फिर दोबारा से क्राइम की दुनिया में लौट आया. पुलिस के मुताबिक, अनिल चौहान के पास से आधा दर्जन से ज्यादा कट्टे बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह असम में किन लोगों को हथियारों की सप्लाई करता था. चोरी सहित अन्य कई धाराओं में 180 मामले दर्ज हैं. सेंट्रल जिला पुलिस को आरोपी के दिल्ली में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हथियारों की तस्करी करने वाला आटो लिफ्टर गिरफ्तार, 180 मामलों में था वांटेड
- Tags
- arms
- arms dealer
- arms dealer arrested
- delhi
- DELHI POLICE
- delhi police arrests illegal arms supplier
- delhi police arrests wanted arms dealer
- delhi special cell of police arrests illegal arms supplier
- illegal arms supplier arrested from delhi
- illegal arms supplier arrested in delhi
- notorious arms dealer arrested by delhi police
- weapon smugglers in delhi arrested
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.