Delhi Monsoon IMD : तपती -जलाती गर्मी झेल रहे दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग से एक अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग ने 20 जून को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार यानी आज 20 जून को दिल्ली एनसीआर , उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मानसून की बारिश होने की संभावना है. उत्तर पूर्व और उत्तरी भारत समेत देशभर के 20 राज्यों में आज बारिश होने के आसार है. बिहार के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है.
दिल्ली एनसीआर में भी सुबह से ठंढ़ी हवा चल रही है. आसामान में बादल दिखाई दे रहे हैं. आसार है कि बारिश हो.मौसम के करवट लेने से तापमान में भी सामान्य दिनों के मुकाबले में थोड़ी गिरावट आई है. जिसस तपती गर्मी से लोगों के हल्की राहत मिली है.
Delhi Monsoon IMD : दिल्ली एनसीआर में कहा कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दिल्ली के सभी इलाकों, एनसीआर में लोनी , हिंडन एयरफोर्स स्टेशन , गाजियाबाद, इंदिरापुरम,, छपरौला, हरियाणा सोनीपत रोहतक, खरखौंदा , यूपी के बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआं के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने के संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश मध्यमम रफ्तार में होगी लेकिन इन इलाकों मे तेज हवाएं चलेंगी.
देश के किन किन हिस्सों में होगी बारिश ?
मौसम विभाग के मुताबुक आज उत्तर पूर्व में असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,सिक्किम, बिहार , पूर्वी उत्तर प्रदेश , पंजाब, पूर्वी विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगना और उसस सटे तटीय प्रदेशों जैसे आंध्र प्रदेश, करल , तमिलनाडु, गुजरात , लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.