दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीटीसी बस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. राज्यपाल ने ये फैसला मुख्य सचिव से मिली रिपोर्ट के बाद लिया है. वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये बसें कभी खरीदी ही नहीं गई थी. टेंडर रद्द कर दिये गये थे.दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि उप राज्यपाल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, उससे ध्यान भटकाने के लिए ये कदम उठाया गया है.