दिल्ली : दिल्ली में अफसरों पर अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कार्रवाई की पहली गाज दिल्ली सरकार के सेवा सचिव आशीष मोरे (Ashish More) पर गिरी है. दिल्ली सरकार में सेवा सचिव आशीष मोरे (Ashish More) को हटा कर ए के सिंह को नया सेवा सचिव बनाया गया है.दिल्ली सरकार ने ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों की तबादला-पोस्टिंग पर नियंत्रण देने वाले आदेश के कुछ घंटे बाद ही किया है .
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार के एक मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि दिल्ली की नौकरशाही पर दिल्ली के लोगों की चुनी हुई सरकार का कंट्रोल होगा. साथ ही दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग पर भी दिल्ली सरकार का अधिकार है. कोर्ट के इस आदेश के बाद AAP सरकार ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे (Ashish More) को पद से हटा दिया है. अब एके सिंह को सेवा विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि एके सिंह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला देते हुए ये आदेश दिया है कि दिल्ली में नौकरशाही पर दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का नियंत्रण होना चाहिये . सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया है कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का अधिकार चुनी हुई सरकार के पास होगा. कोर्ट के इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही केजरीवाल सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी आशीष मोरे पर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटाकर नये IAS अधिकारी को सेवा सचिव का प्रभार दे दिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार होने के बावजूद अब तक अधिकारियों और प्रशासन पर सरकार का नहीं बल्कि उपराज्यपाल का नियंत्रण रहता था. केजरीवाल सरकार लगातार उपराज्यपाल पर काम काज में रोक टोक और फाइलों को लटकाने का आरोप लगाती रही है . केजरीवाल सरकार का आरोप था कि एलजी आफिस और सरकारी अधिकारियों पर सरकार का अधिकार ना होने के कारण उन्हें परेशानियां का सामना करना पड़ता था. केजरीवाल सरकार ने आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कई मायनों में ऐतिहासिक माना है.