दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट मे पेश किया गया. मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई के बाद अब ED की गिरफ्त में हैं. सीबीआई की रिमांड आज खत्म हो रही है .आज सीबीआई की हिरासत मामले में बेल पर भी सुनवाई होनी है.
आपको बता दें कि अगर आज मनीष सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत से जमानत मिल भी जाती है तब भी उन्हें जेल में ही रहना होगा, क्योंकि सिसोदिया को गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले से ही जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ED ने बेल पर सुनवाई से एक दिन पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ED ने अदालत से सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी
आज ED ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद राउस एवन्यू कोर्ट में पेश किया है और 10 दिन की रिमांड मांगी है.प्रवर्तन निदेशालय ने रिमांड पर बहस के दौरान ये दलील दी है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी मामले में अन्य लोगों के नाम से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।#DelhiExcisePolicyCase pic.twitter.com/zqtXJmjUvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023