दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट का बड़ा काम पूरा हुआ. केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने ट्वीटर पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा है है कि एक्सप्रेस-वे के रास्ते में बड़ा लक्ष्य पूरा हुआ.इको सेंसेटिव ज़ोन राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाली सबसे लंबी एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ सुरंग का काम पूरा हो गया है.इस सुरंग की लंबाई 12 किलोमीटर है और इसमें डाट काली सुरंग के 340 मीटर हिस्सा भी शामिल हैं.
परिवहन मंत्री ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि इस सुरंग को बनाने का उद्देश्य आस पास के वन्य जीवों का संरक्षण है. इस सुरंग के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी 6 घंटे से घटकर 2.30 मिनट रह जायेगी और दिल्ली से हरिद्वार के बीच की दूरी 5 घंटे से घटकर 2 घंटे रह जायेगी.
इस सुरंग के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने कहा कि सतत विकास (sustainable development) ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य और सिद्धांत है.