Monday, February 24, 2025

थाने में शराब पीकर बवाल मचाना पड़ा भारी,SHO हुए लाइन हाजिर तो सस्पेंड पुलिसकर्मी फिर से हुआ सस्पेंड

दिल्ली में अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शराब पीकर मारपीट करने के मामले में एचएसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है, वहीं  हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि तीन में से दो पुलिसकर्मी पहले से ही सस्पेंड चल रहे थे.

दरअसल मामला ये था कि दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में एक इंस्पेक्टर ने अपने थाने के सहकर्मियों के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

थाने में दर्ज डीडी एंट्री के मुताबिक थाने के अंदर शराब पीने के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया था. अमर कॉलोनी थाने में दर्ज डीडी एंट्री के मुताबिक इंस्पेक्टर जगजीवन राम रात की ड्यूटी पर थे और उसी दौरान उनको चिल्लाने और मारपीट की आवाज़ें सुनाई दी. जब वो थाने के फर्स्ट फ्लोर पर पंहुचे तो उनको एक हेडकांस्टेबल रविंदर गिरी शराब के नशे में  घायल अवस्था में मिले लेकिन जब उन्होंने रविंदर से पूछा कि क्या मामला है तो रविंदर ने इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ ही बदसलूकी और हाथापाई शुरू कर दी.मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रविंदर को रोका,आगे डीडी एंट्री में लिखा गया है कि हेड कॉन्स्टेबल रविंदर गिरी के रूम में सब इंस्पेक्टर विवेक और हेड कॉन्स्टेबल सुनील तीनों ने बैठकर शराब पी थी और उसी दौरान उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था,और रविंदर घायल हो गया था.

इस मामले पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और एक दिन के अंदर जांच कर थाने के एसएचओ , हेड कांस्टेबल समोत तीन चार के खिलाफ कार्रवाई की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news