Friday, November 22, 2024

गांधी मैदान में जमकर बरसे तेजस्वी यादव,जन विश्वास महारैली में उमड़ी भीड़, निशाने पर रहे चाचा नीतीश कुमार

पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां शक्ति प्रदर्शन में लगी हुई है. 2 मार्च को पीएम मोदी ने औरंगाबाद और बेगुसराय में ताकत दिखाई तो इसके जवाब में अब राजद भी अपनी ताकत दिखा रही है. पटना के गांधी मैदान में राजद की जन विश्वास महारैली चल रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुटे हैं.

जन विश्वास महारैली में भीड़ देख उत्साहित हुए तेजस्वी 

बिहार में नीतीश कुमार के पलट जाने के बाद सत्ता गंवाने वाले तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा कर रहे  हैं. इस यात्रा के दौरान दावा है कि लाखों की भीड़ उनकी जनसभा में जुट रही है. ऐसा ही नजारा आज पटना के गांधी मैदान मे दिख रहा है, जहां मैदान का कोना कोना लोगों से भरा हुआ है.राजद की जन विश्वास रैली में दावा है कि दस लाख से ज्यादा लोग जुटें हैं . गांधी मैदान और पटना की सड़कों पर लोगों की हूजूम दिखाई दे रहा है. लोगों की भीड़ देख उत्साहित तेजस्वी यादव ने भी इस मौके का जम कर फायदा उठाया और अपने सरकार के समय का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमला किया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि “जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं. पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार और बीजेपी पर राजद कार्यकर्तों के तंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि  प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं.नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे… तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया.”

ये भी पढ़े:- Pawan singh ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इंकार.व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

पटना में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा

बिहार में पीएम मोदी  की यात्रा के बाद आज पटना में प्रस्तावित राजद की जन विश्वास रैली में  महाघठबंधन के तमाम नेता उपस्थित हुए हैं. मंच पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से लेकर  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी समेत कई नेता उपस्थित रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news