नई दिल्ली Covishield side effects : कोविड 19 (Covid-19) की रोकथाम के लिए तैयार किये गये वैक्सिन एस्ट्रेजेनिका कोविशील्ड वैक्सिन को लेकर हुए खुलासे के बाद भारत में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें कोविशील्ड वैक्सिन की जांच के लिए एक एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग की गई, साथ ही ये भी अपील भी की गई कि जिन लोगों को इस वैक्सिन के लगाने के बाद नुकसान हुआ है या जिनकी मौतें हो गई हैं , उनको हर्जाने देने के लिए प्रावधान बनाया जाये. जनहित में ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल किया है.
Covishield side effects के बारे में खुलासे के बाद मचा बवाल
सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में कहा है कि कोविशील्ड वैक्सिन बनाने वाली कंपनी एस्ट्रेजेनिका ने माना है कि वैक्सिन के कारण बेहद कम संख्या मे ही सही लेकिन खून का थक्का जमने और प्लेटलेट्स कम होने जैसे साइड इपेक्ट हो सकते हैं.विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में बहुत से युवाओं की मौत के बारे भी मेंशन किया है.
याचिका में एम्स के डॉक्टर्स का पैनल बनाने की मांग
एडवोकेट विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि कोविशील्ड वैक्सिन की जांच के लिए एम्स के डायरेक्टर की निगरानी में एक पैनल का गठन किया जाये. ये पैनल सेवानिवृत जज की निगरानी में कोविशील्ड के खतरे और इसके साइड इफेक्ट के बारे में गहनता से जांच करे. इस याचिका में ये भी मांग की गई है कि कोविड-19 काल में इस वैक्सिन के कारण अशक्त हो गये लोगों को मुआवजा देने के लिए कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे.
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलौत की बड़ी मांग
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल होते ही कांग्रेस के बड़े नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कोविशील्ड के इफेक्ट को लेकर रिसर्च करवाने की मांग की है. गहलौत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि “पोस्ट कोविड समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स ने लगातार जनता को आगाह किया है। अब कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठे सवालों से जनता के मन में संशय की स्थिति पैदा हो गई है. भारत सरकार को ICMR के रिसर्चरों के माध्यम से आमजन को वास्तविकता से अवगत करवाना चाहिए एवं अविलंब कोविशील्ड लगवाने वाले लोगों पर रिसर्च कर पता करना चाहिए कि इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और इनसे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए”
कांग्रेस नेता का बयान – समाधान निकालने की और बढ़े कदम
वहीं अशोक गहलौत के वक्त्वय का समर्थन करते हुए बायतु से कांग्रेस नेता हरीश चौधऱी ने कहा कि कोविशील्ड की वजह से आज देश भर के सामने जो समस्या है , उससे घबराने की बजाय समाधान निकालने की जरुरत है. कंपनी ने ये मान तो लिया है कि इसके साइड इफेक्ट जानलेवा हैं, लेकिन अब कंपनी इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत इस मामले में जांच करवा कर समस्या के समाधान की तरफ कदम बढ़ाने चाहिये, ताकि देश में जन हानि होने से रोका जा सके. हरीश चौधरी ने देश वासियों से अपील की कि वो घबराये नहीं .