चंडीगढ़ 31 जून की शाम शुरु हुए नूंह हिंसा (NUH VIOLENCE )मामले में आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल नूंह के दौरा के लिए पहुंच रहा है. इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान कर रहे हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे.
इलाके में शांति भाईचारे के लिए दौरा – कांग्रेस
पार्टी ने दौरे से पहले अपने संदेश में कहा है कि उनका उद्देश्य इलाके में शांति व्यवस्था औऱ भाई चारे को स्थापित करना है. साथ ही कोशिश करेंगे कि घटना को लेकर कर सच्चाई का पता करें. कांग्रेस पार्टी ने नूंह हिंसा (NUH VIOLENCE ) मामले की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में किये जाने की मांग की है .
कांग्रेस का आरोप- सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल
नूह हिंसा (NUH VIOLENCE ) के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार ये आरोप लगा रही है कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने मामले की संवेदनशालता को गंभीरता से नहीं लिया और इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने दिया गया. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही है. हलांकि नूंह हिंसा की घटना के बाद से ही खुद बीजेपी के नेता भी सरकार और प्रशासन पर आरोप लगा रहे है. बीजेपी के स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने इस घटना के लिए सीएम खट्टर और पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया है .
सीएम और गृहमंत्री के बीच तालमेल की कमी- कांग्रेस
दौर पर जाने से पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने आरोप लगाया कि सीएम खट्टर और उनके गृहमंत्री के बीच कोई समन्वय ही नहीं है. सीएम कहते हैं कि वो सभी को सुरक्षा नहीं दे सकते, वहीं गृहमंत्री कहते है कि वो घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, कभी कहते हैं कि उन्हें घटना के तीन दिन बाद मामले का पता चला. ऐसे में जनता को सरकार की जिम्मेदारियों को लेकर कौन जवाब देगा? चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी -जेजेपी सरकार को जनता की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी.