चुनावी चकल्लस : Colours of Election हमारे चुने हुए नेता भले ही चुनाव क्षेत्र में जनता से मिलने और उनका हाल जानने पांच साल ना आयें लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आता है..एकदम एक्टिव हो जाते हैं. कई नेता तो मैदान में अजब गजब काम करते दिखाई देने लगते हैं. यकीन ना हो तो इनको देखिये…..
करोड़पति नवीन जिंदल ने पीठ पर उठाई अनाज की बोरी
करीब 2 हजार करोड़ की कंपनी जिंदल इंडस्ट्रीज के मालिक नवीन जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अनाज की बोरियां उठाते हुए और मजदूरों के साथ काम करते हुए दिखाई दिये. जिंदल साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हजारो करोड़ की कंपनी की मालिक को मंडी में अनाज की बोरियां उठाने की जरुरत क्यों पड़ गई तो . तो जनाब इसका जवाब है 2024 का लोकसभा चुनाव.. कांग्रेस पार्टी छोड़ कर हाल ही में बीजेपी मे शामिल हुए नवीन जिंदल इस बार कुरुक्षेत्र लोससभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कुरुक्षेत्र में जनता के बीच खुद को उनके जैसा बताने के लिए जिंदल साहब अनाज मंडी पहुंच गये और अनाज की बोरियां उठाकर ठेलों पर रखा . मजदूरों के साथ आम लोग भी ये देखकर तालियां बजाते देखिये.अब ये तालियों वोटों में भी तब्दील हो तो बात बन जाये…..
देश के चुनिंदा इंडस्ट्रियलिस्ट, करीब 2 हजार करोड़ के मालिक और हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान पल्लेदार बने नजर आए। उन्होंने रादौर की अनाज मंडी में गेहूं की बोरी कंधे पर उठाकर ट्रक में लोड की। #naveenjindal #Haryana pic.twitter.com/F88E9dXjql
— Abhishek Prajapati (@Abhishe9681622) April 18, 2024
Colours of Election – ओमप्रकाश राजभर खेतों में गेहूं काटते दिखे
अक्सर अपने बयानों से लोगों के चौंकाने वाले सुभासपा नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बीच एक दिन गेहूं के खेत में कटाई करते दिख गये. क्यों नेताजी माइक और भाषण छोड़ खेतों मे मजर आये तो इसका जवाब है.. नेता जी के बेटे अरविंद राजभर घोषी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं, और पिता ओम प्रकाश राजभर बेटे के लिए प्रचार करने क्षेत्र पहुंचे थे. अब आप तो समझ ही गये होंगे कि नेताजी खेतों में किस चीज की कटाई कर रहे हैं….
चुनावी तापमान बढ़ते ही गेहूं की कटाई धड़ल्ले से शुरू हो गई है🤭#LokSabhaElections2024 #HemaMalini #OmPrakashRajbhar pic.twitter.com/DVRR9vD7l7
— Priyanshi Singh (@Priyanshi9935) April 12, 2024
इसके अलावा मथुरा में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को भी गेहूं काटने हेलीकॉप्टर से आना पड़ा था. ये नेता वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन इतनी ही लगन से जीतने के बाद जनता की भलाई करें तो शायद इस नौटंकी की जरूरत ना पड़े.