Sunday, September 8, 2024

पुण्यतिथी पर याद किये गये यूपी के पहले मुख्यमंत्री पं.गोविन्द बल्लभ पंत ,CM Yogi ने उनके योगदान को किया याद

UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM Yogi ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और  भारत के पूर्व गृह मंत्री भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर लखनऊ के लोक भवन में स्थित उनकी प्रतिमा के पुष्प अर्पित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

CM Yogi ने पंडित पंत के योगदान को याद किया

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व गृहमंत्री श्रद्धेय गोविन्द बल्लभ पंत जी की आज पावन पुण्यतिथि है. पंत जी ने गांधी जी द्वारा देश की आजादी के लिए समय-समय पर चलाए गए आन्दोलनों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया.

स्वतंत्र भारत में और देश के प्रथम चुनाव के उपरान्त उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत ने प्रदेश के विकास की आधारशिला रखी.इसके पूर्व भी उन्होंने वर्ष 1937 में संयुक्त प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदेशवासियों को प्रदान करते हुए आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका को बनाए रखा.

पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी को देश के गृहमंत्री पद का दायित्व दिया गया था- CM Yogi Adityanath

पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी को देश के गृहमंत्री पद का दायित्व दिया गया था. उन्होंने वर्ष 1955 से 1961 तक देश के गृहमंत्री के रूप में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कीं. उन्होंने राजभाषा हिंदी को सम्मान दिलाने का कार्य किया. देश के प्रति पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की सेवाओं के लिए वर्ष 1957 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. पं0 गोविन्द बल्लभ पंत ने भारत की संविधान सभा के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं. 07 मार्च, 1961 को उनका भौतिक देहावसान हुआ.

ये भी पढ़ें: PM Modi Kashmir Visit : धारा 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी, कहा धरती के इस स्वर्ग पर आने का ये अद्वितीय एहसास है..

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह व सूचना श्री संजय प्रसाद, निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news