मुफ्त बिजली , मुफ्त पानी तो दिल्ली जैसे राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा. अभी तक मुफ्त की राजनीति में नंबर वन पर रहने वाले दिल्ली के सीएम अंरविंद केजरीवाल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेवड़ियां बांटने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ने की तैयारी में है.

रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो यूपी की बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में इंटरस्टेट, अंतर्जनपदीय बस स्टेशन को अच्छी सुविधाओं से युक्त करने जा रही है. उन्होंने बस स्टेशन पर डोरमेट्री, रेस्टोरेंट और वेटिंग रूम की सुविधा देने का एलान किया. सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी के परिवहन विभाग का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले. हर परिवहन वर्कशॉप के साथ आईटीआई के बच्चों को भी जोड़े जाने पर भी वह विचार कर रहे है.

सीएम ने ये बात अपने सरकारी आवास से रोडवेज की 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक यानी 48 घंटे की अवधि में महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। यह सुविधा रक्षाबंधन के मद्देनजर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस अड्डों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

योगी ने कहा कि आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश में 60 साल से ऊपर की सभी माताओं को फ्री में यात्रा देने का कार्य उनकी सरकार करेंगे। साथ ही सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों पर चिता जताते हुए CM योगी ने कहा कि कोविड से प्रदेश में 23 हजार मौतें हुई. ये देश दुनिया में सबसे न्यूनतम दर है, जबकि सड़क दुर्घटना में प्रदेश में अकेले एक वर्ष में 20 हजार मौत होती है, ये चिंता और दुःख की बात है।

वैसे देश में फ्री की राजनीति इन दिनों काफी चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इन रेवड़ी कल्चर यानी मुफ्त योजनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें एक गंभीर मुद्दा बताया था. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेवड़ी कल्चर को युवाओं और राष्ट्र का अहित करने वाला कदम बताया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे के उद्घाटन मौके पर कहा कि वोट के लिए मुफ्त में सुविधाएं बांटने वाला कल्‍चर देश के आर्थिक विकास के लिए बहुत महंगा पड़ सकता है. उन्होंने युवाओं को भी सचेत करते हुए कहा कि मुफ्त का यह कल्‍चर आपके वर्तमान को खत्म करके भविष्य को अंधेरे में धकेल देगा. जो लोग मुफ्त की सुविधाएं बांटने का ऐलान करते हैं, वे बुनियादी ढांचा बनाने और देश के भविष्य को संवारने में कोई योगदान नहीं देते. लगता है सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के इस बयान से सहमत नहीं हैं.