Sunday, February 2, 2025

महाकुंभ में वंसत पंचमी पर होने वाले चौथे शाही स्नान के लिए तैयारियां पूरी,भगदड़ के बाद सुरक्षा इंतजामों पर खास जोर

Vasant Panchami Shahi Snan : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर तीसरे अमृत  स्नान के दौरान हुए भयानक भगदड़ के बाद अब वंसत पंचमी पर होने वाले चौथे स्नान पर्व को लेकर कुंभ मेला प्रशासन सतर्क है. इसके लिए लगाताऱ सीएम मुख्यालय से निर्देश दिये जा रहे हैं,वहीं मेला प्रशासन का सारा जोर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने पर है.

CM Yogi Aerial Survey
CM Yogi Aerial Survey

Vasant Panchami Shahi Snan : सीएम योगी ने किया अरियल सर्वे  

कुंभ में भगदड़ और लोगों की मौत के बाद भी श्रद्धालुओं  के आने का सिलसिला अनवरत जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को खुद पूरी तैयारियों  का जायजा लेने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र का एरियल सर्वे किया. एरियल सर्वे के दौरान सीएम योगी का मुख्य फोकस उन सड़कों की तरफ रहा जो प्रयागराज को अन्य शहरों -जिलों से जोडती है. मौनी अमावस्या के मौके पर इन सड़कों पर अत्यधिक भीड़ देखी गई.

प्रयागराज कुंभ जिले को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले 7 प्रमुख रास्ते हैं, जिन पर मौनी अमावस्या वाले  अमृत स्नान पर्व पर भारी भीड़ दिखी थी. लोगो अपने निजी वाहनों और उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सवार होकर महाकुंभ पहुंचे थे.

वसंत पंचमी स्नान पर सभी अधिकारियों को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश  

मेला परिसर में भगदड़ के बाद सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर में बाहर की गाडियों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही सभी तरह के वीवीआईपी पासेस भी रद्द कर दिये गये हैं. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में किसी भी तरह के आराजक तत्वों से निबटने के लिए खास व्यवस्था की गई है.

 श्रद्धालुओं को नियंत्रित रखने के लिए बनाये होल्डिंग एरिया 

प्रशासन ने अब लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नये होल्डिंग एरियाज बनाये है, जहां पहले लोगों को रोका जायेगा. लोग इस क्षेत्र में आराम कर सकते हैं. भीड़ कम होने पर इन्हें स्नान के लिए भेजने की अनुमति मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news