आज जिस फिल्म का रिव्यु आपको देने जा रहे हैं. उसे आप तक पहुँचाने से पहले हम खुद डरे हुए हैं. इसके पीछे की वजह है कि अभी तक किसी फिल्म का रिव्यू लेने से पहले कभी ऐसा नहीं सोचा कि अगर रिव्यु पसंद नहीं आया. तो कोई हमें मार सकता है. लेकिन सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म CHUP ने हमें ये सोचने पर मज़बूर कर दिया. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) मुख्य किरदार में है. ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म कैसी है इसका जवाब दर्शकों से बेहतर कौन दे सकता है। तो आइये जानते हैं चुप के दर्शकों को चुप करा पाई.
फिल्म चुप आपके नज़दिकी सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है.