Thursday, November 7, 2024

G20 summit में नहीं आयेंगे चीनी President , PM ली कियांग करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

नई दिल्लीG 20 बैठक G20 summit के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत में होने वाले G-20 समिट के लिए आये निमंत्रण पर चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली पहुंचेंगे और बैठक में शिरकत करेंगे . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक छोटे से बयान में ये कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग 9 सितंबर औऱ 10 सितंबर को होने वाले 18वें G20 summit में शामिल होने के लए पहुंचेंगे. चीनी राष्ट्रपति President शी जिनपिंग से पहले रुसी राष्ट्पति ब्लादीमीर पुतिन भी नई दिल्ली आने में असमर्थता जता चुके हैं.

G20 summit में कौन कौन से देश हो रहे हैं शामिल

भारत में हो रहे 18वें G20 summit में भारत के साथ साथ अमेरिका,रुस,चीन, कनाडा,ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस , ऑस्ट्रेलिया , इंडोनेशिया, जर्मनी, जापान , इटली , मेक्सिको, सउदी अरब, कोरिया, तुर्कीए , दक्षिण अफ्रिका, इंग्लैंड और यूरोपीय यूनियन शामिल है. इन तमाम देशों के प्रतिनिधि को मेजबान भारत ने बैठक के लिए आमंत्रित किया है. रूस और चीन को छोड़ कर लगभग सभी देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 7 सितंबर को पहुंच रहे हैं दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली में हो रहे G-20 बैठक में शामिल होने के लिए 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच जायेंगे. खबर है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिन के दिल्ली ना आने से बाइडेन निराश हैं. बता दें कि भारत की मेजबानी में इस साल नई दिल्ली में G20 की सालाना होने वाली बैठक का 18वां संस्करण  आयोजित किया जा रहा है.  इस बैठक में दुनिया भर के करीब 20 देश शामिल हैं. इस बैठक में दुनिया के लगभग सभी ताकतवर और विकसित देश  में शामिल हो रहे हैं.  जो बाइडेन अपनी भारत यात्रा को लेकर खासे उत्साहित बताये जा रहे हैं. बाइडन ने अमेरिकी पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हां वो भारत और वियतनाम की यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news