मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक इंट भट्टी की चिमनी का बामा टूट कर गिर जाने से उसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक लोगों आ गये हैं , कई लोग मलबे में दबे हैं. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के पास की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम अचानक से चिमनी का बामा फट कर गिर गया, वहां खड़े चिमनी मालिक के साथ काम कर रहे मजदूर उसी में दब गये,जैसे ही बामा टूट कर गिरा वैसे ही वहां भगदड़ मच गई. आनन फानन में दस लोगों को उठा कर रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 8 लोगों के मौत की खबर मिल रही है .कई एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचे हैं . जानकारी के मुताबिक घटना में चिमनी मालिक इरशाद की भी मौत हो गई है. घटना से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है.
दर्जन भर लोगों के दबे होने की मिल रही जानकारी
चिमनी का बामा फटने के बाद उसके अदंर दर्जन भर मजदूरों की दबे होने की सूचना मिल रही है, चिमनी का बामा आधा लटका हुआ है जिसकी वजह से वहां कोई भी डर से दबे लोगो को निकालने नहीं जा पा रहे हैं. इसलिए दबे हुए लोगों के बारे में सही सही जानकारी नहीं मिल पा रही है .
सभी घायल को एसआरपी में कराया गया भर्ती
घटना के बाद जितने घायल को बाहर निकाला गया है सभी को रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार 8 लोगो की मौत हो चुकी है
मोतिहारी में चिमनी का बामा टूटा, 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग अस्पताल में भर्ती है.#BREAKING #Bihar pic.twitter.com/16iNISrxMp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2022