नई दिल्ली : दिल्ली में गुरुवार शाम को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति CEC Meeting की पहली बैठक हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप से सीटों को अंतिम रूप दिया गया. नामों की औपचारिक घोषणा बहुत जल्द होगी
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary KC Venugopal says, "We had the first central election committee regarding the parliament candidates. We finalised seats from Kerala, Karnataka, Telangana, Chhattisgarh, Delhi & Lakshadweep…The procedure is going on, formal announcement… pic.twitter.com/a15lHzBlKK
— ANI (@ANI) March 7, 2024
CEC Meeting : राहुल गांधी,भूपेश बघेल,शशि थरुर कहां से लडेंगे चुनाव?
बैठक के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय है, वहीं भूपेश बघेल छत्तीसगढ के राजनंद गांव से और शशि थरुर का नाम त्रिवेंद्रम के लिए तय किया गया है. बैठक से निकलने के बाद केरल कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने कहा कि “सीईसी की बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस केरल में 20 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी के चार सीटों पर घटक दल चुनाव लड़ेंगे .जिन 16 सीटों पर नाम तय किये गये हैं उनके नामों की घोषणा कल होगी.
#WATCH | Kerala Congress leader and LoP VD Satheesan says, "In the CEC meeting, in Kerala we are contesting- 16 out of 20 seats. The rest of the four seats are being contested by our constituent parties. Today, the CEC has taken the decision regarding the candidates for those 16… pic.twitter.com/q6FkERzWQK
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कांग्रेस सीईसी की अगली बैठक अब 11 मार्च को
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कर्नाटक से सिद्धा रम्मैया के नाम पर भी चर्चा हुई. जबकि कर्नाटक की गुलबर्ग सीट को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है.इस पर अगली बैठक में बातचीत तय हो सकती है. कर्नाटक गुलबर्गा सीट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे की परंपरागत सीट मानी जाती है . हलांकि पिछले चुनाव में उन्हें यहां से हार मिली. इस बार खरगे ने इस सीट से चुनाव ना लड़ने के बात कही है . इसकी वजग ये बता ईग है कि अब जब कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो उन्हे देश भर में ध्यान केंद्रीतच करना होगा, इश लिए वो गुलबर्गा से चुनाव नहीं लगेंगे. अब सभी लोगों की नजर इस सीट पर आने वाले उम्मीदवार पर टिकी है. चर्चा है कि इस सीट से खऱगे के दमाद राधा कृष्णा डोड्डामनी को कांग्रेस उतार सकती है.
भूपेश बघेल राजनंदगांव से लड़ैंगे चुनाव- सूत्र
आज की बैठक में जिन राज्यो के लिए लोकसभा उम्मीदवार के नाम तय किये गये, उनमे से छत्तीसगढ़ एक है. खबर है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनंदगांव से चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है. वहीं दुर्ग सीट से ताम्रध्वज साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत , जांजगीर-चांपा लोकसभा से शिव डहरिया को मैदान में उतारने की तैयारी है
ये भी पढ़े:- LS Election Bihar 2024:पटना साहिब लोकसभा सीट से रितुराज सिन्हा का नाम लगभग तय, रविशंकर प्रसाद का कटेगा पत्ता – सूत्र
दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से 3 पर हुई चर्चा
गुरुवार के चुनाव समिति की बैठक दिल्ली के तीन सीटों पर उम्मदीवारो के नाम पर चर्चा हुई , लेकिन केवल एक नाम पर सहमति बन पाई. चांदनी चौक सीट के लिए जेपी अग्रवाल, अल्का लांबा और संदीप दीक्षित के नाम पर चर्चा हुई, ज्यादातर लोग जेपी अग्रवाल से नाम पर सहमत दिखे. नार्थ दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और अनिल चौधरी के नाम पर चर्चा हुई. दिल्ली की नार्थ वेस्ट सीट से राजकुमार चौहान और उदित राज के नाम पर चर्चा हुई. अंतिम मुहर आने वाली बैठक में लगेगी.