दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया.सिसोदिया को दिल्ली आबकारी पॉलिसी मे घोटाले के मामले में जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की शराब नीति बनाने के आड में अपने कारोबारी दोस्तों के फायदा पहुंचाने के लिए नियम बनाये. सीबीआई रिमांड पर लेकर आरोपी की पुष्टि करेगी
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/dqRuScar1C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
इधर आम आदमी पार्टी अपने नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है.दिल्ली में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है. पुलिस जबर्दस्ती आम आदमी पार्टी के कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले रही है
EMERGENCY LIKE SITUATION IN DELHI ‼️
PM Modi's Police forcibly enter the AAP office to arrest AAP volunteers! pic.twitter.com/sYjA74tJ9y
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 27, 2023