अयोध्या : लोग कैसे अपने जगहों का नाम बदनाम करते है ये उनकी छोटी हरकतों से पता चलता है.अयोध्या जिसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की नगरी कहा जाता है,उसी नगरी से चोरी करने की घटना सामने आई है.जिसमें लोग गमला चोरी Flower Pot Theft कर के भाग रहे हैं.
Flower Pot Theft का वीडियो हुआ वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे.यहां उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन किया.उद्घाटन के बाद उन्होंने बहुत बड़ा रोड शो भी किया.देश के प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर अयोध्या डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने सड़कों पर फूलों से पूरे रास्ते में सजावट की थी. साज सज्जा के लिए गमले लगाए गए थे.प्रधानमंत्री के वापस लौटने के बाद जब सड़कों से सुरक्षा का घेरा हटा तो अयोध्यावासियों ने इन गमलों को निशाना बनाया और अपने घरों को लेकर रवाना हो गए.गमले उठाने की होड़ ऐसी लगी जैसे मानो सब सिर्फ पीएम के जाने का ही इंतज़ार कर रहे थे.अयोध्या डेवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा लगाए गए सड़कों पर गमले पल भर में ही आधे से ज्यादा गायब हो गए. इन गमलों को उठाकर घर ले जाने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसपर मज़े ले रहे हैं.
जी-20 सम्मेलन के दौरान भी हुए थे गमले चोरी
गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले सौंदर्यीकरण के लिए रखे गए गमलों को चोरी करने का मामला सामने आया था.यह व्यक्ति रखे गए गमलों को चोरी करके अपनी लग्जरी कार में रख रहा था.किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था.