India closed Canadian consulate : कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार लगातार ऐसी हरकतें कर रही है, जिससे भारत के साथ उसके सारे संबंध खत्म हो जायें. खालिस्तान समर्थकों के बूते सरकार चलाने वाले जस्टिन ट्रुडो ने पहले तो टोरंटों में हिंदु मंदिर हिंदु महासभा पर हमला करने वाले चरणपंथियों को नहीं रोका, वहीं अब भारतीय कांसुलर कैंप को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है. कनाडा ने भारतीय हिंदुसभा के उस पुजारी को भी हिरासत में ले लिया है,जिसने वहां हिदुओं से एकजुट होने की अपील की थी.
India closed Canadian consulate : भारत की खबर दिखाने वाला अस्ट्रेलिया टुडे बैन
Canada blocks Australia Today outlet, hours after coverage of EAM Jaishankar’s presser in Canberra: MEA
Read @ANI Story | https://t.co/8KMta18bT0 #India #Canada #MEA #RandhirJaiswal pic.twitter.com/suf139qWSN
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2024
यहां तक की ट्रूडो सरकार ने कनाडा में भारत की खबरें दिखाने वाले आस्ट्रेलिया टुडे के पेज को भी ब्लॉक कर दिया है. अस्ट्रेलिया टुडे कनाडा में भारतीय समुदाय का एक पॉपुलर मीडिया आउटलेट है.ये आउटलेट भारत और भारत से जुड़ी दुनिया भर की खबरें अपने आउटलेट पर दिखाता है. हाल ही में ऑस्टेलिया दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस ब्रीफिंग भी इस आउटलेट ने दिखाई थी,जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को लेकर भी बयान दिया था. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये सबकुछ विदेश मंत्री एस जयशंकर और पेनी वोंग की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है.
इंडियन कांउसुलेट ने सुरक्षा के अभाव मे दूतावास किये बंद
कनाडा सरकार से सुरक्षा ना मिलने के सवाल पर टोरंटो में इंडियन कॉन्सुलेट जनरल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों उन्हें न्यूनतम सुरक्षा देने में भी असमर्थता जता रही है, जिसे देखते हुए भारत ने कनाडा में कुछ वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का निर्णय लिया है.
दरअसल ये फैसला भारत के दूतावास के अधिकारियो को इसलिए सेन पड़ा क्योंकि पिछले हफ्ते ही 2 और 3 नवंबर को कानाड के ब्रैम्पटन और सरे में भारत के दो वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थक भीड़ ने हमला कर दिया था, इसके बाद भी भारतीय कॉन्सुलेट को कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा बुनियादी सुरक्षा भी मुहैया नहीं कराई जा रही थी.