Sunday, February 23, 2025

Salman Khan की Tiger 3 की बम्पर एडवांस बुकिंग ने विदेशो में भी मचाया धमाल

नई दिल्ली :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान Salman Khan की नयी फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. TIGER 3 का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस को फिल्म का इंतज़ार है.Salman Khan की फिल्म को देखने के लिए लोगो में अलग ही दिलचस्पी देखने के लिए मिलती है. एक्शन मूवी हो या रोमांटिक , सलमान खान के  फैंस को उनका हर अंदाज पसंद आता है. फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगो के बीच इस फिल्म की चर्चा रुक ही नहीं रही है. TIGER 3  12 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है, अब देखना ये होगा की ये फिल्म लोगो की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है, और बॉक्स आफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

TIGER 3
                                                         TIGER 3

‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद लोगो को TIGER 3 का इंतज़ार है. सलमान खान एक बार फिर अपने पावरफुल अंदाज में नजर आएंगे, जिसे देखना काफी मज़ेदार होगा. ‘Ek tha tiger’ में लोगो को सलमान खान और कटरीना कैफ की कैमिस्ट्री बहुत पसंद आयी थी. वही कैमिस्ट्री लोग एक बार फिर देखना चाहते है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर से साफ है कि इस बार TIGER 3 में और ज्यादा एक्शन्स देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : –

Covid-19 के बाद बढ़े हैं हार्ट अटैक के मामले, स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा एक दो साल कड़ी मेहनत से बचें

डॉयरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा है – इस बार फिल्म में पाँच बड़े एक्शन्स देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में जो दिखाया है वो कुछ भी नहीं है, पिक्चर अभी बाकी है. इंडिया में फिल्म की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन लोग बुक माय शो में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे है. लोगों का क्रेज इस मूवी को देखने के लिए बढ़ता ही जा रहा है.

Salman Khan की Tiger 3 की एडवांस बुकिंग

अभी तक के आंकड़ो के साथ 265.8 हज़ार लोगो ने इस फिल्म में इंट्रेस्ट दिखाया है. हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित ये मूवी वर्ल्डवाइड 12 नवंबर को रिलीज़ होगी. विदेश में एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है जिसमें फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. TIGER 3 ने 135 हजार यूएसड की कमाई बुकिंग में कर ली है. जिस तरह से फिल्म की बुकिंग हो रही है अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग 1000 करोड़ या इसके करीब तक होगी. ये इस साल की 1000 करोड़ वाली फिल्म भी हो सकती है. इंडिया में TIGER 3 की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की लोगों के बीच इस फिल्म ने जो क्रेज बना रखा है वो क्रेज मूवी देखने के बाद भी बना रहेगा या नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news