Sunday, February 16, 2025

कौन सच्चा कौन झूठा: कुशवाहा के आरोप पर नीतीश कुमार का बयान-कोई बात करने नहीं आया..

अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ

पटना –  कुशवाहा को नीतीश का जवाब, कोई आए कोई जाए यह अपनी इच्छा होती है..पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं…

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. आरोप लगाया कि पिछले दो साल के भीतर उन्होंने आजतक कभी फोन करके नहीं बुलाया और ना ही कभी पार्टी की समस्याओं को लेकर कोई बातचीत की. कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार को भी संतान है और मुझे भी संतान है, सीएम भी अपने बेटे की कसम खाएं और हम भी कसम खाते हैं, कि वे सच बोल रहे हैं या हम. वहीं कुशवाहा को जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि कोई आए कोई जाए यह लोगों की अपनी इच्छा होती है. पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई बात हो तो कहना चाहिए था. हर आदमी को अपनी बातें रखने का अधिकार है. पार्टी के लिए इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है. पार्टी के नेताओं का तो हम सम्मान करते हैं .हमारा तो प्रेम का भाव रहा है. हमसे कोई बात करेगा तो हम क्यों नहीं करेंगे. इन सब चीजों का कोई महत्व हम नहीं देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान पहले की तुलना में बढ़ी है. हम किसी का ना तो नुकसान करते हैं और ना ही अपना लाभ लेते हैं. हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे.

हमने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा-नीतीश कुमार

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को किस पार्टी ने राज्यसभा भेजा था? किसने बिहार विधान परिषद में भेजा? कुशवाहा के बयानों पर हमें भी आश्चर्य लग रहा है, लेकिन जनता दल यू के लिए इन बातों का कोई मतलब नहीं है. सच्चाई है कि हमारे कहने पर इन्हें शामिल किया गया था. पार्टी के लोग इन्हें शामिल करना नहीं चाहते थे. सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के मामले में आज के बाद कुछ मत पूछिएगा और मैं कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी किये तो कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गया.

भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम – नीतीश कुमार, सीएम बिहार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है. कोई भी पार्टी अपना काम कर रही है. अपनी यात्रा निकाल रही है यह उनका अधिकार है. हम तो यात्रा के समापन का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद सब पार्टी के लोग एक साथ बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. नीतीश ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. सात पार्टी के लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. देशभर के लिए भी काम करना है ऐसे में हम सब मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगे.
­

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news