Darbhanga Killer सरफिरे हत्यारे का रेलवे हाईवोल्टेज ड्रामा,चार घंटे तक रेलवे लाइन रहा बाधित

0
222
Darbhanga Killer
Darbhanga Killer

दरभंगा: रिपोर्टर- सुभाष शर्मा    एपीएम थानाक्षेत्र के सिरनिया गांव में एक युवक ने गांव के दो लोगों पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे मौके पर ही 40 साल के आशिफ नाम के व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवक नुजा महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल नुजा महतो को स्थानीय लोगो की मदद से डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद हमलावर दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड के पुल संख्या 17 के गार्डर के ऊपर चढ़ गया.

Darbhanga Killer को उतारने मे लगे 4 घंटे

आरोपी युवक महादेव सहनी को पुल से नीचे उतारने के दौरान दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर करीब चार घण्टे तक परिचालन बाधित रहा .रेलपुल से युवक को उतारने के लिए रेलवे को पुल से गुजर रहे बिजली के लाइन को बंद करना पड़ा. हमला करने वाले युवक की पहचान कर ली गई. वह एपीएम थाना क्षेत्र के अकराहा उतरी टोला का निवासी महादेव सहनी है.

सरफिरे हत्यारे के विरोध में प्रदर्शन

स्थानीय लोगो ने घटना के विरोध में हायाघाट से अकराहा घाट सड़क को जाम कर दिया और नारेबाजी की. मौके की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार भी पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया है. टेक्निकल सेल के जवान राजीव कुमार ने पुल पर चढ़ कर बड़ी मुश्किल से सरफिरे हत्या के आरोपी को नीचे उतारा.

हत्या के आरोप में सरफिरा गिरफ्तार 

आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक  गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. ग्रामीणों का भी कहना है कि आरोपी युवक हमेशा हाथ में टेगारी ( हथियार) हाथ में लेकर घूमता रहता है.

इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हायाघाट थाना क्षेत्र में इस युवक ने तेज धारदार हथियार से अपनी ही भाभी सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़े :-

Tejashwi Yadav मोदी को हराने की रणनीति बनाने में जुटे,BJP की नाकामियों को बनाएंगे…

हमले में मो आसिफ (40 साल) की मौत हो गई है, जबकि बाकी दो लोगो को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस आरोपी युवक के रेल पुल संख्या 17 पर चढ़ जाने के कारण दरभंगा समस्तीपुर रेल खण्ड करीब चार घण्टे बाधित रहा है डीएसपी ने बताया कि युवक को पुल से उतारने के लिए पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी.