Sunday, February 23, 2025

PATNA : NMCH के डॉक्टर का अपहरण, गांधी सेतु से मिली कार, 24 घंटे बाद भी डॉक्टर का कोई सुराग नहीं

पटना: अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ   बिहार में अपराधियों का मनोबल आसमान पर है और पुलिस का खौफ ना के बराबर…शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार का अपहरण कर लिया है.

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे डॉक्टर का  अपहरण

डॉ. संजय कुमार पटना से मुजफ्फरपुर जाने के लिए 1 मार्च यानी गुरुवार की शाम 7 बजे निकले थे लेकिन ना तो वे मुजफ्फरपुर पहुंचे और ना ही पटना ही लौटे.उनकी कार गांधी सेतु पुल से बरामद किया गया है,लेकिन डॉ. संजय कुमार का  अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजन अपहरण की बात कह रहे हैं और डॉ. संजय की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं. आईएमए ने भी पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है,

अगवा डॉ. संजय कुमार की पत्नी प्रोफ़ेसर सलोनी कुमारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम 7 बजकर 42 मिनट पर उन्होंने अपने पति से बात की थी. तब डॉ.संजय कुमार ने बताया था कि वे जाम में फंसे हुए हैं लेकिन कुछ घंटों के बाद  दोबारा डॉक्टर साहब से संपर्क नहीं हो पाया. उन्होने मोबाइल फोन नहीं उठाया. जिसके बाद बुधवार की देर रात अपनी बड़ी बहन आईएएस डिंपल वर्मा (यूपी कैडर) और जीजा प्रशांत कुमार (एडीजी लॉ एंड ऑर्डर) उत्तर प्रदेश कैडर को घटना की सूचना दी.

पुलिस की छानबीन के बाद गाड़ी मिली, डॉक्टर संजय का पता नहीं

पुलिस में शिकायत के बाद डॉ. संजय के मोबाइल नंबर को सर्विसलांस पर रखा गया. पटना के एसएसपी और मुजफ्फरपुर के एसपी से भी संपर्क किया गया. पटना के पत्रकार नगर थाने को इसकी लिखित सूचना दी गई. जिसके बाद डॉ.संजय कुमार की कार पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल के 46 नंबर पाया के पास से बरामद किया गया. कार की दूसरी चाबी से जब कार को खोला गया तो अंदर से दोनों मोबाइल और चश्मा मिला. डॉक्टर संजय के अचानक गायब होने से परिजनों के बीच दहशत में हैं .

 सीसीटीवी से सुराग तलाश रही है पुलिस

परिजन डॉक्टर संजय के अपहरण की बात कह रहे हैं. अब तक उनका अता पता नहीं चल पाया है. पटना सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि यह मिसिंग का मामला है. पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.डॉक्टर संजय कुमार के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकाली गई है जिसकी जांच की जा रही है. पटना पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news