भारत के महान स्पिन गेंदबाज Bishan Singh Bedi का 77 की उम्र में निधन,लंबी बीमारी से जूझ रहे थे

0
236
BISAN SINGH BEDI DIED ON 77
BISAN SINGH BEDI DIED

दिल्ली :  भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर गेंदबाज बिशन सिंह बेदी Bishan Singh Bedi का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. वो 77 साल के थे. बिशन सिंह बेदी Bishan Singh Bedi  1983 विश्वकप क्रिकेट के विजेता टीम का हिस्सा रह चुके थे. बिशन सिंह बेदी Bishan Singh Bedi ने अपने लंबे क्रिकेटिंग करियर में कुल 77 अंतराष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें 273 विकेट चटखाये.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी.

Bishan Singh Bedi का जीवन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे बिशन सिंह का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था. बेदी बायें हाथ से खास तरह की स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. बिशन सिंह बेदी अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए याद किये जायेंगे

15 साल के उम्र से शुरु किया क्रिकेट कैरियर

बायें हाथ के स्पीनर गेंजबाज बिसन सिंह बेदी ने 15 साल की उम्र से घेरलू क्रिकेट में कदम रखा था. सबसे पहले बेदी ने उत्तरी पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला.

1968–69 में वे दिल्ली की तरफ से खेलने लगे थे और 1974–75 सत्र में उन्होनें रणजी ट्राफी के लिए रिर्काड 64 विकेट लिये.

भारतीय स्पीनर बेदी ने कई साल तक नॉर्थम्प्टनशायर के इंगलिश काउंटी में भी कप्तानी किया.

Bison Singh Bedi का गेंदबाजी में था खास अंदाज

बिसन सिंह बेदी अपने समय के जाने और माने हुए गेंदबाज थे. उन्हें सुंदर, छकाने वाली और कलात्मक गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. वे गेंद को फ्लाइट कराने में माहिर थे. उनकी बॉलिंग का खास अंदाज था कि वे गेंद को आखिरी समय तक बॉल को अपने पास रोकने और समय पड़ने पर तेजी से आगे बढ़कर स्पिन करते हुए गेंदबाजी करने में निपुण थे. बिशन सिंह बेदी मैदान में सौम्यता और धैर्य के लिए जाने जाते थे.

बिसन सिंह बेदी का क्रिकेट रिकॉर्ड

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1969-70: 20.57 में 21 विकेट
  • भारत बनाम इंग्लैंड 1972-73: 25.28 में 25 विकेट
  • भारत बनाम वेस्ट इंडीज: 33 में 18 विकेट
  • भारत बनाम न्यूज़ीलैंड 1976-77: 13.18 में 22 विकेट
  • भारत बनाम इंग्लैंड 1976-77: 22.96 में 25 विकेट
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1977-78: 23.87 में 31 विकेट

बेदी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

बिशन सिंह बेदी यूं तो अपने हर मैच के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी आस्ट्रेलिया के विरुद्ध  कलकत्ता में 1969-70 में की थी.

बिशन सिंह बेदी का सर्वश्रेष्ठ मैच 10/194 आँकड़ों के साथ भी आस्ट्रेलिया के विरूद्ध ही 1978-79 में पर्थ में हुआ था.

उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी की गेंदबाजी 7/5 थी. ये मैच उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिल्ली के लिए 1974-75 में खेला था.